Punjab Wrap Up: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

Edited By Mohit,Updated: 03 Feb, 2019 07:52 PM

punjab wrap up

शिरोमणि अकाली दल की कोर कमेटी की बैठक में जहां सीमांत किसानों को केंद्र सरकार के द्वारा निर्धारित छह हजार रुपए की राशि को दोगुना करने की मांग की गई तो वहीं अंतरिम बजट को लेकर मोदी सरकार पर बरसे सुनील जाखड़।

जालंधरः शिरोमणि अकाली दल की कोर कमेटी की बैठक में जहां सीमांत किसानों को केंद्र सरकार के द्वारा निर्धारित छह हजार रुपए की राशि को दोगुना करने की मांग की गई तो वहीं अंतरिम बजट को लेकर मोदी सरकार पर बरसे सुनील जाखड़। हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेडयूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको पंजाब से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं।

बजट के 2 दिन बाद सुखबीर बादल ने की केंद्र की तारीफ, किसानों को 12 हजार देने की मांग
PunjabKesari
शिरोमणि अकाली दल की कोर कमेटी की बैठक में सीमांत किसानों को केंद्र सरकार के द्वारा निर्धारित छह हजार रुपए की राशि को दोगुना करने की मांग की गई है। बैठक की जानकारी देते हुए पंजाब शिअद के प्रधान सुखबीर बादल ने कहा कि इस मसले को वह प्रधानमंत्री से जोर-शोर से उठाएंगे।

Video:बजट को लेकर मोदी सरकार पर बरसे जाखड़,कहा किसानों के जख्मों पर छिड़का नमक
बीते दिन मोदी सरकार की ओर से पेश किए गए अंतरिम बजट में किसानों को मामूली राहत देते हुए उनसे भद्दा मजाक करने का आरोप लगाते हुए पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि इस मुद्दे पर अकाली दल को केंद्र सरकार से बाहर आना चाहिए।

सिखों के धार्मिक मामलों में किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा: अमित शाह
PunjabKesari
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल को आश्वासन दिया है कि नांदेड़ स्थित तख्त श्री हजूर साहिब प्रबंधन में किसी भी तरह का हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा। इस बाबत सुखबीर बादल की अमित शाह की एक अहम बैठक हुई है।

दिल्ली में भी अकाली दल दो फाड़, टकसाली हुए बागी
शिरोमणि अकाली दल (बादल) की पंजाब इकाई के बाद अब दिल्ली में भी सबकुछ ठीक नहीं है। टकसाली अकाली नेता खुलेआम बगावत पर उतर आए हैं। नतीजन, पार्टी दो फाड़ होती नजर आ रही है। 

सुखबीर की डायरी पर मान की चुटकी,यह दी  नसीहत
PunjabKesari
आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान भगवंत मान ने एक बार फिर अकाली दल बादल को गुंडों, नशेड़ियों और स्मगलरों की पार्टी करार दिया है। संगरूर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मान ने कहा कि अकाली दल नेता विरसा सिंह वल्टोहा विधानसभा में यह कह चुके हैं कि वह आतंकी हैं, थे और रहेंगे भी।

फिर ताजा हुए अमृतसर रेल हादसे के जख्म,पीड़ितों ने कहा वादा भूले सिद्धू
पिछले साल दशहरे वाले दिन हुए रेल हादसे के जख्म एक बार फिर उस समय ताजा हो गए,जब सरकार द्वारा पीड़ित परिवारों को 25-25 हजार रुपए की सहायता राशि के चैक एक समारोह में कैबिनेट मंत्री ओ.पी. सोनी ने दिए।  

कोहरे के कारण भयानक हादसा, पल में निकल गई दोस्तों की जान
PunjabKesari
माछीवाड़ा में घने कोहरे के कारण सरहिंद नहर के पास हुए सड़क हादसे में अवतार सिंह (42) निवासी गंगूवाल और उसके दोस्त रिशीपाल सिंह (32) निवासी बनी थाना आनन्दपुर साहिब की मौत हो गई। 

किसान कर्ज माफी को लेकर खैहरा ने लगाई कांग्रेस की क्लास
किसानों के कर्जा माफी को लेकर पंजाबी एकता पार्टी के प्रधान सुखपाल खैहरा तथा कांग्रेसी नेता एक-दूसरे के आमने-लामने हो गए है। यह मामला फाजिल्का के किसान पन्ना लाल को लेकर भड़का है। उसे डिफाल्टर घोषित कर बैंक ने उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस,चुनावी रणनीति के लिए बैठकों का दौर शुरू
PunjabKesari
पंजाब प्रदेश कांग्रेस की ओर से लोकसभा चुनाव नजदीक आने के कारण इसकी तैयारी को लेकर अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। अलग-अलग हलकों के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों और चुनाव रणनीति को लेकर विचार चर्चा शुरू कर दी गई है। 

इस महिला ने social media को बनाया था पगार का जरिया, गिरफ्तार
एस.एस.पी. स्वप्न शर्मा के निर्देशानुसार चोरी और ठगी की वारदातों को अंजाम देने वाली एक महिला को थाना सदर रूपनगर ने गिरफ्तार किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!