Punjab Wrap Up: पढ़ें दिन भर की बड़ी खबरें

Edited By Mohit,Updated: 26 Dec, 2020 06:26 PM

punjab wrap up

इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको पंजाब से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं।

जालंधरः दिल्ली सीमा पर चल रहे किसानों के धरने और आंदोलन को और मजबूत करने के लिए जहां पंजाब के हजारों किसान के जत्थे धरना स्थल की ओर रवाना हो चुके हैं, वहीं सुल्तानपुर यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग का काम चलने की वजह से जम्मू व चंडीगढ़ की ओर जाने वाली ट्रेनों का रूट बदल कर ट्रेनों को चलाया जा रहा है। हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको पंजाब से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं।

पंजाब से बड़ी संख्या में किसानों का शनिवार-रविवार को दिल्ली कूच
a large number of farmers from punjab traveled to delhi
केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली सीमा पर चल रहे किसानों के धरने और आंदोलन को और मजबूत करने के लिए पंजाब के हजारों किसान के जत्थे धरना स्थल की ओर रवाना हो चुके हैं।

छुट्टियों में बढ़े यात्री: हरिद्वार/राजस्थान के लिए चली बसें, हिमाचल भी रहा सबसे फेवरेट रूट
रविवार तक की छुट्टी के चलते लोग सफर को महत्व दे रहे हैं जिसके चलते पंजाब सहित विभिन्न राज्यों में जाने वाली लोगों की संख्या में भारी इजाफा देखा जा रहा है। 

किसान आंदोलन: BJP की नाव डूबने की कगार पर, केंद्र की हठकर्मी का विरोध ले सकता है 'विराटरूप'
kisan agitation bjp s boat on the verge of sinking
उत्तर भारत के किसान संघर्ष करीब एक महीने से कड़ाके की हड्ड चिरती हुई सर्दी में तीनों काले कानून वापस करवाने की मांग पर केंद्र सरकार के साथ टक्कर ले रहे हैं, जबकि...........

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें: नॉन-इंटरलॉकिंग के चलते कुछ ट्रेनों को किया टर्मिनेट, कुछ के बदले रूट
सुल्तानपुर यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग का काम चलने की वजह से जम्मू व चंडीगढ़ की ओर जाने वाली ट्रेनों का रूट बदल कर ट्रेनों को चलाया जा रहा है। विभागीय जानकारी के अनुसार...........

शिवसेना के इस नेता को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- '2020 से पहले खत्म होगा तू'
threatened to kill this shiv sena leader
खालिस्तान की तरफ से शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनुज गुप्ता खन्ना को एक चिट्ठी के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। 

जालंधर के प्रसिद्ध मंदिर के तालाब में महिला ने लगाई छलांग
टांडा रोड पर स्थित एक धार्मिक स्थल के सरोवर में 60 वर्षीय महिला ने छलांग लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। हालांकि मंदिर में माथा टेकने.........

दिल्ली आंदोलन दौरान एक और बुरी खबर, दिमाग की नाड़ी फटने के कारण किसान की मौत
another bad news during delhi movement farmer dies due to brain burst
केंद्र सरकार के काले कानूनों खिलाफ किसानों के दिल्ली में चल रहे मोर्चे दरमियान एक ओर मन्दभागी ख़बर आई है।

शिरोमणि कमेटी सिख कौम के प्रचार और प्रसार के लिए पूरी तरह यत्नशीलः बीबी जगीर कौर
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की प्रधान बीबी जगीर कौर ने कहा है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिख कौम के प्रचार और प्रसार के लिए पूरी तरह यत्नशील है। 

भाजपा नेताओं के घर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात, कल किसानों से हुई थी तकरार
police force deployed outside bjp leaders  house
बीते दिन किसानों द्वारा भाजपा के प्रोग्राम में तोड़फोड़ करने की घटना को लेकर दूसरे दिन भी तनाव बना रहा। भाजपा के प्रदेश प्रधान अश्विनी शर्मा द्वारा बठिंडा का दौरा किया जा रहा है।

धुंध के कारण अगर लेट होगी ट्रेन, तो आपको कुछ यूं inform करेगा रेलवे
नार्दर्न रेलवे की ओर से सर्दियों के मौसम में धुंध व कोहरे से निपटने के लिए कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं क्योकि कोहरे व धुंध के कारण ट्रेनों के संचालन में विभाग को..........

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!