कांग्रेस के पास इतिहास रचने का मौका: सही दाव खेला तो पंजाब में क्लीन स्वीप में सक्षम पार्टी

Edited By Vatika,Updated: 04 Apr, 2019 09:30 AM

punjab lok sabha election 2019

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पास पंजाब में अपना सबसे शानदार प्रदर्शन करने का सुनहरी मौका है। पुनर्गठन के बाद से कांग्रेस कभी भी इस सीमावर्ती राज्य में क्लीन स्वीप नहीं कर पाई है।

चंडीगढ़(हरिश्चंद्र): लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पास पंजाब में अपना सबसे शानदार प्रदर्शन करने का सुनहरी मौका है। पुनर्गठन के बाद से कांग्रेस कभी भी इस सीमावर्ती राज्य में क्लीन स्वीप नहीं कर पाई है।
PunjabKesari
इस बार बिखराव के  चलते  कमजोर  हो  चुके  विपक्ष  के  कारण राजनीतिक पंडित भी मानने लगे हैं कि कांग्रेस ने सही दाव खेला तो सभी 13 सीटों पर जीत का परचम फहरा सकती है। दरअसल, कांग्रेस पार्टी वर्ष 1966 के बाद से 1980 और 1992 में 13 में से 12 सीटें जीत क्लीन स्वीप के करीब पहुंची थी लेकिन 1980 दौरान शिरोमणि अकाली दल और वर्ष 1992 में बहुजन समाज पार्टी एक-एक सीट जीत कांग्रेस के रिकार्ड के आड़े आ गए लेकिन इस बार पार्टी हाईकमान को पूरी उम्मीद है कि कांग्रेस इतिहास रच सकती है। अब तक घोषित आधा दर्जन उम्मीदवारों को देख साफ लगता है कि पार्टी अन्य 7 सीटों पर भी जीत की क्षमता रखने वाले चेहरों पर ही दाव खेलेगी। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ के बीच जो आपसी सूझबूझ और जुगलबंदी है, उससे उसकी राह आसान भी नजर आती है।

PunjabKesari
फिरोजपुर और श्री आनंदपुर साहिब में हिंदू वोटरों का दबदबा
फिरोजपुर और श्री आनंदपुर साहिब से यदि कांग्रेस हिंदू समुदाय के उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारती है तो पार्टी की स्थिति और मजबूत होगी, क्योंकि इन दोनों लोकसभा क्षेत्रों में हिंदू वोटरों का खासा दबदबा रहा है। 

PunjabKesari

कैप्टन लोकप्रिय नेता
पंजाब में इस समय मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं। उनके आसपास भी कोई नेता जगह नहीं बना पा रहा है। आम आदमी पार्टी के अंदरूनी सर्वे में भी कैप्टन अमरेंद्र सिंह सबसे लोकप्रिय नेता उभरकर सामने आए हैं। 
PunjabKesari
अकाली दल अभी तक संभला नहीं
शिरोमणि अकाली दल विघटन के जिस दौर से गुजरा है और उसके कद्दावर नेताओं ने किनारा कर नया राजनीतिक दल गठित किया है उसने चुनावी समर में उतरने से पहले ही पार्टी को कमजोर कर दिया है। शिअद से लोकसभा सदस्य रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा, रा’यसभा सदस्य सुखदेव सिंह ढींडसा, पूर्व सांसद डॉ. रतन सिंह अजनाला और पूर्व मंत्री सेवा सिंह सेखवां जैसे टकसाली नेताओं की ओर से किनारा करने से जो झटका लगा है, उससे पार्टी अभी उबर नहीं पाई है। शिअद को इनकी कमी मालवा और माझा में जरूर खलेगी। पार्टी चाहे अब युवा चेहरों को आगे लाकर चुनाव लडऩे जा रही हो लेकिन जैसे हालात बने हैं, उसमें पार्टी को ‘खास उम्मीदवारों’ की सीटों को बचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा। ऐसे में पार्टी नेतृत्व की पहली कोशिश अपना घर बचाने की होगी। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के लिए बाकी उम्मीदवारों के प्रचार के लिए समय निकालना और भी मुश्किल रहेगा।

 

वर्ष  कांग्रेस  शिअद  भाजपा अन्य
1967  9 1*  0
1971 10  1  0* 2
1977 9 3*  1
1980 12 1 0 0
1985 6 7 0 0
1989 2 0 0 11
1992 12  0 0 1
1996 2 8 0 3
1998 8 3 2
1999 8 2 1 2
2004  2  8 3 0
2009 8 4 1 0
2014  3 4 2 4

(* भारतीय लोक दल और जनसंघ)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!