आबकारी सुधार ग्रुप के जरिए अवैध शराब कारोबार को रोकेगी पंजाब सरकार, राजस्व बढ़ाने की तैयारी

Edited By Tania pathak,Updated: 07 Jun, 2020 12:16 PM

punjab government will stop illegal liquor business through excise reform group

ग्रुप में सुखबिंदर सिंह सरकारिया, विजय इंद्र सिंगला, डीएस कल्ला, वी.के.गर्ग और सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुमार शामिल है...

पंजाब:  बीते दिन कैप्टन सरकार ने लॉकडाउन दौरान राज्य में शराब की ग़ैर -कानूनी बिक्री और तस्करी के रैकेट की जांच के लिए ऐस्स. आई. टी. (स्पैशल इन्वेस्टिगेशन टीम) (SIT) के गठन का फैसला किया। इसके बाद अगले दिन ही मुख्यमंत्री ने गैर-कानूनी गतिविधियों पर और नकेल कसते विक्रेता के बीच चल रही चेन को तोड़ने के लिए आबकारी सुधार ग्रुप बनाने का एलान किया है। बीते दिनों पत्रकारों के साथ वीडियो प्रैस कान्फ़्रेंस में मुख्य मंत्री ने कहा कि जल स्रोत मंत्री सुखबिन्दर सिंह सरकार्या ऐस्स. आई. टी. का नेतृत्व करेंगे। ग्रुप में सुखबिंदर सिंह सरकारिया, विजय इंद्र सिंगला, डीएस कल्ला, वी.के.गर्ग और सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुमार शामिल है।
PunjabKesari
इसकी जानकारी पंजाब सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जारी की ताकि लॉकडाउन में अवैध शराब और अन्य गतिविधियों को रोका जा सके। ये ग्रुप 60 दिन के भीतर मुख्यमंत्री को इस संबंध में रिपोर्ट सौंपेगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!