पंजाब में पैट्रोल 5 और डीजल 1 रुपए सस्ता, कीमतें आज रात से लागू

Edited By swetha,Updated: 18 Feb, 2019 10:02 PM

punjab budget 2019

पंजाब सरकार का 2019-2020 का बजट वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने पंजाब विधानसभा में पेश करते हुए सभी वर्गों को राहत देने की कोशिश की है । उन्होंने बजट में  पैट्रोल-डीजल से  वैट कम कर दिया है इससे पैट्रोल 5 रुपए और डीजल 1 रुपए तक सस्ता हो गया है।

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने राज्य की जनता को आज बड़ी राहत प्रदान करते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने आज मध्य रात्रि से क्रमश: पांच रूपए और एक रूपए की कटौती करने की घोषणा की है। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने विधानसभा में वर्ष 2019-20 के बजट अनुमान पेश पेश करते हुए सदन में यह घोषणा की। 

सरकार के इस कदम को आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर लिए जाने के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जीएसटी और राजस्व प्राप्तियों का दायरा बढऩे के बाद सरकार राज्य की जनता को यह राहत देने की स्थिति में आई है। इस तरह राज्य में डीजल अब देश में सबसे सस्ता मिलेगा। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम होने के कारण राज्य में इस कारोबार में गत लगभग 15 वर्षों से मंदी का माहौल था। 

विशेषकर राज्य के अन्य राज्यों से लगते क्षेत्रों में कारोबार की स्थिति बेहद खराब थी तथा सरकार का राजस्व पड़ोसी राज्यों को जा रहा था। लेकिन सरकार के इस फैसले इस कारोबार में अब न केवल नई जान आएगी बल्कि राज्य की जनता को भी बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार केंद्र से चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल की कीमतें पंजाब के समान करने का भी अनुरोध करेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने ‘कृषि ऋण माफी योजना‘ के तहत छोटे एवं मझोले किसानों के दो लाख रूपये के ऋण माफ कर दिए हैं तथा इसमें अब तक 4736 करोड़ रूपए की राशि उपलब्ध कराई जा चुकी है। उन्होंने घोषणा की कि सरकार अब अगले चरण में आत्महत्याओं के मजबूर भूमिहीन कृषि मजदूरों और किसानों के कर्ज माफ करेगी तथा इसके लिये बजट में लगभग 3000 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। ृ

PunjabKesari

 बजट के मुख्य अंश 
:पंजाब सरकार ने  पैट्रोल-डीजल से हटाया वैट,पैट्रोल 5 रुपए और डीजल 1 रुपए तक सस्ता। कीमतें आज रात से होंगी लागू।
: डेरा बाबा नानक डेवलपमेंट अथॉरिटी के लिए 25 करोड़
: 300 करोड़ का प्रावधान गुरु नानक देव जी के 550 प्रकाश पर्व सेलिब्रेशन के लिए
: जलियांवाला बाग के लिए 5 करोड़
: वजीफे के लिए 938.71 करोड़, पोस्ट मैट्रिक व अन्य वजीफ स्कीम
: आशीर्वाद स्कीम के लिए 100 करोड़
: वृद्ध आश्रमओं के लिए 31.14 करोड़
: स्मार्ट विलेज स्कीम के लिए 2600 करोड़
: छपड़ों के जीरणोद्धार के लिए 50 करोड़
: 2010 नए इंग्लिश मीडियम स्कूल बढ़ाए जाएंगे
: कन्या सरकारी स्कूल मलेरकोटला के पुनर निर्माण के लिए 5 करोड़
: बेबे नानकी कॉलेज सुल्तानपुर लोधी के लिए 10 करोड़
: भूचो, बल्लुअना, धरमकोट, चबेवाल, दसुआ, समराला, नाभा, एस ए एस, मलोट, व खेमकरण में नए कोलेज के लिए 50 करोड़
: पटियाला में नई ओपन यूनिवर्सिटी के लिए 5 करोड़
: सरकारी यूनिवर्सिटीज के लिए ग्रांट इन ऐड में 6% की बढ़ोतरी
: पंजाबी यूनिवर्सिटी के लिए 50 करोड़ की विशेष ग्रांट
: सेहत के लिए बजट में पिछले साल के मुकाबले 10.87% बढ़ोतरी
: एन एच एम के लिए बजट में 978.12 करोड़ का प्रावधान
: सरबत सेहत योजना के लिए 250 करोड़, 42 लाख परिवारों को मिलेगा कवर
: होशियार पुर, अमृतसर, फाजिल्का में केंसर सेंटर के लिए 60 करोड़
: गुरदासपुर, पठानकोट व संगरूर में पीपीपी मॉडल के तहत नए मेडिकल कालेज
: मोहाली सरकारी मेडिकल कालेज के लिए 60 करोड़
: लुधियाना, अमृतसर व जालंधर स्मार्ट सिटी के लिए 296 करोड़
: गूंगे बहरे बच्चों के लिए बारहवीं तक का स्कूल लुधियाना में। 6.54 करोड़ का प्रावधान
: अध्यापकों को स्पेशल एजुकेशन ट्रेनिंग के लिए कॉलेज के लिए 15 करोड़
: मनरेगा के लिए 500 करोड़
: पटियाला, अमृतसर जालधर, लुधियाना में नहरी पानी को पीने के पानी के तौर पर सप्लाई करने के लिए 200 करोड़। कुल लागत 4800 करोड़
: 167 शहरों की गली नालियों। व स्ट्रीट लाइट्स के लिए 300 करोड़
: न्यू रोड्स व ब्रिजेस के लिए 13.12.32 करोड़
: लिंक सड़कों की मरम्मत के लिए 2000 करोड़। 31000 किलोमीटर की होगी रिपेयर
: प्लीस थानों, चौकियों के रख रखाव के लिए 4 करोड़
: सरकारी घरों की मरम्मत के लिए 44 करोड़
: अदालतों के निर्माण अपग्रेडेशन के लिए 58 करोड़
: कंडी एरिया के 1414 गावों के विकास के लिए 100 करोड़
: ग्रामीण इलाकों में पेयजल के लिए 193 और आर ओ सिस्टम। 20 करोड़ का प्रावधान। पहले से हैं 2311 आर ओ
: राजस्थान सरहिंद फीडर नेहरों के लिए क्रमवार 80 120 करोड़ का प्रावधान
: बाढ़ से बचाव के लिए 100 करोड़
: बुड्ढा नाला में प्रदूषण नियंत्रण के लिए 4.38 करोड़
: श्री आनंदपुर साहिब के इलाके में लिफ्ट इरिगेशन के लिए 19 करोड़

विधानसभा की कार्रवाई के दौरान अकाली दल का प्रदर्शन

जैसे ही वित्त मंत्री मनप्रीत बादल विधानसभा में बजट पेश करने लगे तो उसी दौरान अकाली विधायकों ने सिद्धू तथा पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान स्पीकर राणा के.पी. सिंह अकालियों को नारेबाजी करने से रोकते रहे।वहीं आप विधायकों ने बजट का वॉकआउट कर दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!