धान फसल के लिए रोजाना 8 घंटे बिजली स्पलाई देगी PSPCL

Edited By Tania pathak,Updated: 08 Jun, 2020 04:09 PM

pscpl to deliver 8 hours of power daily for paddy crop

उन्होंने कहा कि राज्य के सभी ए. पी. उपभोगताओं को रोज़मर्रा की बिजली स्पलाई हर सब स्टेशन पर 3 समूहों में बांटा गया है...

पटियाला (परमीत): पीएससीपीएल के सीएमडी  ए. वेनूं प्रसाद ने कहा कि पंजाब राज पॉवर निगम लिमटिड 10 जून, 2020 से शुरू होने वाले धान की फसल के लिए राज्य में अपने 14 लाख कृषि ट्यूबवैल खपतकारों को रोज़मर्रा की 8 घंटा निर्विघ्न बिजली स्पलाई देने के लिए वचनबद्ध है। इसके अलावा राज्य में सभी श्रेणियों के खपतकारों को 24 घंटे निर्विघ्न बिजली स्पलाई करने के लिए पहले ही व्यापक प्रबंध किये हैं। ए. वेनूं प्रसाद सीएमडी ने भरोसा दिया कि निगम के सभी खपतकारों को पंजाब में रोज़मर्रा की, निर्विघ्न बिजली स्पलाई दी जायेगी।

उन्होंने कहा कि राज्य के सभी ए. पी. उपभोगताओं को रोज़मर्रा की बिजली स्पलाई हर सब स्टेशन पर 3 समूहों में बांटा गया है। निगम के कृषि खपतकारों को पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सरहद साथ-साथ दिन के समय दौरान 8 घंटे बिजली स्पलाई मुहैया करवाई जायेगी।

उन्होंने कहा कि बिजली स्पलाई की स्थिति को अपडेट करने और खपतकारों की शिकायतों के हल के लिए ज़ोनल स्तर और मुख्य दफ़्तर पटियाला में विशेष कंट्रोल रूम स्थापित किये जा रहे हैं। बार्डर जन्म, (अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर, पठानकोट) के लिए फ़ोन नंबर 0183 -2212425, 96461 -82959, उत्तर जोन के लिए, (जालंधर, नवांशहर, कपूरथला, होशियारपुर) 96461 -16679, 0181 -2220924, दक्षिणी जोन के लिए, (पटियाला, संगरूर, बरनाला, रोपड़, मुहाली)96461 - 46400,96461 -48883, वेस्ट जोन के लिए (बठिंडा, फरीदकोट, मुक्तसर, फ़िरोज़पुर, मोगा, मानसा, फाजिल्का) 96461 -22070, 96461 -81129 सैंट्रल जन्म के लिए, (लुधियाना, खन्ना, फतेहगड़ साहब) और 96461 -06835, 96461 -06836, पीएससीपीएल हैडक्वाटर पटियाला में केंद्रीय शिकायत केंद्र के फ़ोन नंबर हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!