ट्रेवल एजैंट द्वारा अधूरे कागजात उपलब्ध कराने के चलते खन्ना निवासी को मलेशियन पुलिस ने भेजा जेल

Edited By Punjab Kesari,Updated: 25 Jun, 2018 12:29 AM

providing incomplete documents by travel agent malaysian police sent jail

पुलिस ने शिकायतकर्ता जसविंदर कौर पत्नी गुरविंदर सिंह निवासी मोहल्ला किला बस्सी पठाना की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कथित आरोपी गुरप्रीत सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी मकान नंबर 8501, वार्ड नंबर 6 माडल टाउन कुराली नजदीक बांसल मैडीकल स्टोर रूपनगर के खिलाफ...

खन्ना (सुनील): पुलिस ने शिकायतकर्ता जसविंदर कौर पत्नी गुरविंदर सिंह निवासी मोहल्ला किला बस्सी पठाना की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कथित आरोपी गुरप्रीत सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी मकान नंबर 8501, वार्ड नंबर 6 माडल टाउन कुराली नजदीक बांसल मैडीकल स्टोर रूपनगर के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420 के अधीन मामला दर्ज करते हुए कथित आरोपी की तलाश आरंभ कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता जसविंदर कौर ने बताया कि उसका पति गुरविंदर सिंह जोकि कम पढ़ा लिखा है के चलते उसे कोई काम नहीं मिला था। 

वहीं दूसरी तरफ वह विदेश जाकर काम करना चाहता था, ताकि वह जल्द ही आर्थिक दृष्टि से मजबूत हो सके। उसने बताया कि कथित आरोपी गुरप्रीत ने कुछ समय पहले उनके एक रिश्तेदार को मलेशिया भेजा था, जिसके चलते उनका कथित आरोपी के साथ संपर्क हो गया। कथित आरोपी ने दिसंबर 2017 में उन्हें बताया कि वह  किसी काम के सिलसिले में खन्ना जीटीबी नगर में आया हुआ है। अगर वो अपने पति को विदेश भेजना चाहती है तो उसे वह अभी मिले। 

मुलाकात के दौरान कथित आरोपी ने बताया कि वह अभ तक काफी लोगों को विदेश भेज चुका है, जिसके चलते उसके विदेश में काफी सैल मजबूत हो चुके हैं। उसने शिकायतकर्ता को सहजबाग दिखाते हुए विदेश जाने के लिए पैसे तैयार करने के लिए कहा। कथित आरोपी ने डेढ़ लाख रुपए की मांग करते हुए विदेश भेजने के साथ साथ मलेशिया में नौकरी उपलब्ध कराने की बात भी कही थी। शर्तों के मुताबिक कथित आरोपी को 60 हजार रुपए पहली किश्त के रूप में दे दिए गए, वहीं कुछ दिनों के उपरांत 40 हजार एवं 20 हजार रुपए दिए गए। इस प्रकार पहले चरण में 1 लाख 20 हजार रुपए दे दिए गए। इसी बीच जनवरी 2018 के पहले सप्ताह में गुरप्रीत ने उन्हें फोन करके बताया कि उसके पति की टिकट आ चुकी है, जिसके चलते वे लोग खालसा पैट्रोल पंप खन्ना के पास टिकट तथा अन्य दस्तावेज ले जाएं तथा साथ ही बचते 20 हजार रुपए भी दिए जाएं।

 कथित आरोपी को 20 हजार रुपए देते हुए कुल 1 लाख 40 हजार रुपए दे दिए गए। पैसे लेने उपरांत उसने तीन सालों का एग्रीमेंट बताते हुए कहा कि वे अब तीन साल तक बिना किसी रोकटोक के मलेशिया में काम कर सकेगा। दिनांक 9 जनवरी 2018 को उसका पति मलेशिया चला गया, जहां एकतरफ शर्तों क मुताबिक उसे अच्छा काम नहीं मिला, वहीं कुछ समय उपरांत वर्क परमिट न मिलने के चलते 5 मार्च 2018 को उसके पति को मलेशिया पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया। गिरफ़्तारी की सूचना देने पर कथित आरोपी तथा उसकी पत्नी गुरप्रीत कौर भड़क गए और उन्होंने फोन न करने की सलाह देते हुए गाली गलौच करना शरू कर दिया। जिसे लेकर शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने तफ्तीश करने उपरांत मामला दर्ज कर लिया।

क्या कहना है आईओ का
इस संबंध में जब आईओ से बातचीत की गई तो उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और कथित आरोपी को पकडऩे के लिए पार्टियों को भेज दिया गया है। जल्द ही कथित आरोपी पुलिस की हिरासत में होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!