छात्रा के कोरोना पीड़ित पाए जाने के बाद निजी यूनिवर्सिटी सील, 2400 छात्र होस्टल में क्वारंटाइन

Edited By swetha,Updated: 15 Apr, 2020 12:13 PM

private university seal due to corona virus quarantine in 2400 student hostels

जालंधर-फगवाड़ा के स्थानीय मेन नैशनल हाइवे नं.-1 पर स्थित निजी यू्निवर्सिटी में कोरोना वायरस का मामला सामने आने के बाद आज इसे सील कर दिया गया है।

जालंधरः जालंधर-फगवाड़ा के स्थानीय मेन नैशनल हाइवे नं.-1 पर स्थित निजी यूनिवर्सिटी में कोरोना वायरस का मामला सामने आने के बाद आज इसे सील कर दिया गया है। इस वक्त यूनिवर्सिटी हॉस्टल परिसर में स्टाफ सहित 2431 सदस्य हैं। 

इसके साथ ही कोरोना पीड़ित छात्रा के सम्पर्क में आने वाले 2400 छात्रों को होस्टल में क्वारंटाइन कर दिया गया है । उल्लेखनीय है कि निजी यू्निवर्सिटी की कोरोना संक्रमण से पीड़ित छात्रा जो वर्तमान में कपूरथला स्थित सरकारी आईसोलेशन सैंटर में उपचाराधीन चल रही है, पूरी तरह से स्वस्थ व ठीक है। एसडीएम ने बताया कि छात्र वर्ग व यूनीवर्सटी में मौजूद अन्य स्टाफ आदि की सुरक्षा को ध्यानर्थ रखते हुए होस्टल एरिया सहित अन्य यूनिवर्सिटी के इलाको को सील कर दिया गया है और यहां पर हर वो सावधानी अपनाई जा रही है जो करोना वायरस संबंधी स्वास्थय विभाग के दिशा र्निदेशो के अनुसार है। गौरतलब है कि फगवाड़ा जालंधर की  निजी यूनिवर्सिटी की करोना वायरस से पीडित पाई गई छात्रा 300 से ज्यादा लोगो के सीधे संपंर्क में रही है। इन सभी लोगो की पहचान करने का दौर जारी है और लगभग सभी लोगो को जनसुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए होम क्वरांटाइन किया जा चुका है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!