प्रवासी मजदूर के अगवा बच्चे को पुलिस ने किया कुछ घंटों में बरामद,5 गिरफ्तार

Edited By Anjna,Updated: 27 May, 2018 10:55 AM

police kidnapped migrant laborer recovered in few hours

कोटईसे खां के एक राइस शैलर में काम करते प्रवासी मजदूर भगवान दास के 7 माह के बच्चे मक्खन का गत दिवस मोटरसाइकिल सवार 5 व्यक्तियों ने अपहरण कर लिया गया था। पुलिस ने बच्चे को कुछ ही घंटों में बरामद कर प्रवासी मजदूर दंपति को सौंप दिया।

मोगा (आजाद): कोटईसे खां के एक राइस शैलर में काम करते प्रवासी मजदूर भगवान दास के 7 माह के बच्चे मक्खन का गत दिवस मोटरसाइकिल सवार 5 व्यक्तियों ने अपहरण कर लिया गया था। पुलिस ने बच्चे को कुछ ही घंटों में बरामद कर प्रवासी मजदूर दंपति को सौंप दिया। बच्चे को उनके पड़ोस में ही खेती का काम करते सोहन सिंह उर्फ घोगी निवासी पंजग्राईं कलां हाल आबाद कोटईसे खां ने अपने घर में बच्चा न होने के कारण अपने परिजनों से मिलकर अगवा किया था।PunjabKesari
इस संबंधी आज प्रैस कांफ्रैंस दौरान जानकारी देते हुए एस.पी. आई. वजीर सिंह खैहरा ने बताया कि कोटईसे खां की चीमा रोड स्थित गुरु कृपा राइस मिल में यू.पी. निवासी प्रवासी मजदूर भगवान दास अपनी पत्नी भूरी देवी के अलावा 4 बेटियों व 1 बेटे के साथ रहता है। गत 25 मई को साढ़े 11 बजे के करीब मोटरसाइकिल सवार 5 युवकों ने उसके 7 माह के बेटे मक्खन लाल को अगवा कर लिया था। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक राजजीत सिंह हुंदल के निर्देशों पर डी.एस.पी. सर्बजीत सिंह बाहिया, डी.एस.पी. धर्मकोट अजय राज सिंह, सी.आई.ए. प्रभारी इंस्पैक्टर किक्कर सिंह, थाना कोटईसे खां के प्रभारी इंस्पैक्टर जे.जे. अटवाल, थाना धर्मकोट के प्रभारी इंस्पैक्टर जतिंद्र सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन कर बच्चे की तलाश शुरू की गई थी।

वहीं पुलिस ने बच्चे को गांव कडिय़ाल से बरामद कर लिया। उन्होंने कहा कि उक्त मामले का मुख्य आरोपी सोहन सिंह उर्फ घोगी प्रवासी मजदूर के साथ ही ठेके पर जमीन लेकर सब्जी की बिजाई करता था और उसकी शादी करीब 22 साल पहले हुई थी। उसके बच्चे की मृत्यु हो चुकी थी, जिस कारण वह भगवान दास को उसकी बेटी जो 14-15 वर्ष की है, से शादी करवाने के लिए कह रहा था ताकि उसके कोई बच्चा पैदा हो सके, लेकिन भगवान दास ने इंकार कर दिया। इस पर उसने अपनी पत्नी परमजीत कौर, जीजा सतपाल सिंह व बहन अमरजीत कौर उर्फ सीबो निवासी कोटईसे खां तथा कुछ अन्य से मिलकर भगवान दास के 7 माह के बेटे को अगवा करने की योजना बनाई क्योंकि भगवान दास का परिवार 1-2 दिन बाद ही वापस यू.पी. जा रहा था।

इसलिए उन्होंने उक्त योजना के तहत बच्चे को अगवा कर अपनी बहन के पास गांव कडिय़ाल छोड़ दिया। एस.पी.आई. ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने सोहन सिंह उर्फ घोगी, उसकी पत्नी परमजीत कौर उर्फ पम्मी, सतपाल सिंह, अमरजीत कौर को गिरफ्तार कर अगवा करते समय इस्तेमाल किए गए मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया, जबकि उक्त मामले में सरवन सिंह, काका सिंह, राजू सिंह को भी नामजद किया गया है। उक्त मामले में अ/ध 120-बी तहत केस दर्ज किया गया है।  उन्होंने कहा कि कथित आरोपियों की तलाश जारी है, जबकि गिरफ्तार किए गए कथित आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!