मांगों को लेकर पैंशनर्ज ने दिया धरना

Edited By Des raj,Updated: 13 Aug, 2018 10:23 PM

pensioners gave strike for demands

पंजाब पैंशनर्ज वैैल्फेयर फ्रंट जिला संगरूर के झंडे तले अध्यक्षता मंडल में शामिल अध्यक्ष अर्जुन सिंह, भूपेन्द्र सिंह, जसवंत सिंह, अजमेर सिंह के नेतृत्व में सैंकड़ों पैंशनरों द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बड़ा चौक संगरूर में चीफ मैनेजर विरुद्ध धरना दिया...

संगरूर (सिंधवानी, यादविन्द्र, बेदी): पंजाब पैंशनर्ज वैैल्फेयर फ्रंट जिला संगरूर के झंडे तले अध्यक्षता मंडल में शामिल अध्यक्ष अर्जुन सिंह, भूपेन्द्र सिंह, जसवंत सिंह, अजमेर सिंह के नेतृत्व में सैंकड़ों पैंशनरों द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बड़ा चौक संगरूर में चीफ मैनेजर विरुद्ध धरना दिया गया तथा बैंक मैनेजर के पैंशनरों प्रति असहनीय व्यवहार विरुद्ध व अपनी हकी मांगों के लिए नारेबाजी की गई। 

धरने को संबोधित करते हुए जगदीश शर्मा, जीत सिंह, हरबंस सिंह, भरत हरि सिंह शर्मा, अमरनाथ ने बताया कि खजाना विभाग द्वारा पैंशनरों की रिवाइज की मंजूरियां इस बंैक को पेमैंट क रने के लिए भेजी जाती हैं जिनको यह बैंक नोडल बैंक होने के नाते जिले की दूसरी ब्रांच को भेजना होता है जो कि  इस बैंक द्वारा समय पर नहीं भेजी जातीं जिस कारण कई पैंशनरों को जुलाई, 2018 की एल.टी.सी. नहीं मिली या 5 प्रतिशत अंतरिम रिलीफ लगाकर एल.टी.सी. नहीं पाई गई। जिन्होंने फार्म 15 एच.जी. दिए हुए हैं उनका टी.डी.एस. अनधिकृत तौर पर काट लिया गया है। 
भजन सिंह महासचिव, बलवीर सिंह ने बताया कि बैंक मैनेजर को कम से कम 4 बार मैमोरंडम दे चुके  हैं परंतु कोई सार्थक जवाब नहीं दिया गया। मजबूरीवश पैंशनरों को धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ा। बैंक की ब्रांचों में इसके सुस्त प्रबंध व लापरवाही कारण पेमैंट लटक गई है। उक्त लटकती पेमैंट अगस्त, 2018 की पैंशन के साथ न दी तो पैंशनरों द्वारा बैंक का घेराव किया जाएगा। उन्होंने मांग की कि इसकी उच्च स्तरीय पड़ताल करवाई जाए व जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी को नियमों अधीन सजा दी जाए। 

इस मौके पर जगरूप सिंह, हरबंस लाल, बाल कृ ष्ण, मंगल राणा, तारा सिंह, पुरुषोत्तम शर्मा, शिव कुमार, राम लाल, सतनाम, सुखदेव सिंह, राम गर्ग, पवन कुमार, केवल कृष्ण आदि उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!