ठंड से कांपी अन्य पार्टियां, नहीं कर रहीं कांफ्रैंस : सुखबीर बादल

Edited By swetha,Updated: 14 Jan, 2020 10:43 AM

other parties shivering with cold not doing conference sukhbir badal

भारी बारिश से मलोट रोड पर शिअद-भाजपा के कांफ्रैंस स्थल में पानी भरने के कारण अब कांफ्रैंस की जगह बदल दी गई है। अब 14 जनवरी को यह कांफ्रैंस स्थानीय मलोट रोड स्थित नारायणगढ़ पैलेस में होगी।

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना): भारी बारिश से मलोट रोड पर शिअद-भाजपा के कांफ्रैंस स्थल में पानी भरने के कारण अब कांफ्रैंस की जगह बदल दी गई है। अब 14 जनवरी को यह कांफ्रैंस स्थानीय मलोट रोड स्थित नारायणगढ़ पैलेस में होगी।

सोमवार को बाद दोपहर बारिश में कांफ्रैंस की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे शिअद अध्यक्ष व पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने जब कांफ्रैंस स्थल पर पंडाल में पानी भरा देखा तो जगह बदलने का फैसला किया। 

इसके बाद सुखबीर बादल ने नारायणगढ़ पैलेस का दौरा कर वहां कांफ्रैंस करने का ऐलान किया। उन्होंने कांग्रेस व ‘आप’ के मेला माघी पर कांफ्रैंस न करने के फैसले पर चुटकी लेते हुए कहा कि ठंड ज्यादा होने के कारण शायद अन्य पार्टियां कांप गई हैं, इसलिए कांफ्रैंस नहीं कर रहीं। उन्होंने कहा कि बारिश हो या आंधी आ जाए, शिअद की कांफ्रैंस सफल होकर रहेगी। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!