पंजाब में हिंदू नेताओं के कत्ल के दोषियों को एनआईए ने लिया 5 दिनों की रिमांड पर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 18 Nov, 2017 11:20 PM

nia takes remedies for 5 days remand of culprits of murder of hindu leaders

एनआईए टीम और पंजाब पुलिस ने पंजाब में हिंदू नेताओं के कत्ल के आरोप में गिरफ्तार शार्प शूटर हरदीप सिंह शेरा, हरदीप सिंह और जिम्मी को ५ दिनों की रिमांड पर लिया ...

लुधियाना(नरेंद्र महेंद्रू): आरएसएस के शाखा प्रमुख रविंदर गोसाईं की हत्या के मामले में एनआईए व पंजाब पुलिस ने हरदीप सिंह शेरा, रमनदीप सिंह रमणा व जिम्मी को 5 दिन के संयुक्त पुलिस रिमांड पर ले लिया है। इससे पहले लुधियाना पुलिस शार्प शूटर हरदीप सिंह शेरा व रमनदीप सिंह रमणा को प्रोडक्शन वारंट पर लुधियाना लेकर आई है। हालांकि जिम्मी को शुक्रवार को ही लाया जा चुका है।

सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक एनआईए टीम ने शनिवार से अधिकृत रूप से इनसे पूछताछ की प्रक्रिया आरम्भ कर दी। जिसके तहत उपरोक्त तीनों आरोपियों को माननीय जज के समक्ष पेश करके सांझा रिमांड हासिल किया। हालांकि हिन्दू नेताओं की हत्याओं में पूछताछ के लिए पुलिस पहले ही जिम्मी व जगतार जौहल से लुधियाना में पूछताछ कर चुकी है।

गोसाई हत्याकांड की जांच में एनआईए की टीम भी लुधियाना में है। ऐसी चर्चा है कि इन सभी से जांच टीम एक साथ आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है। इससे पहले सभी को रात को मेडिकल करवाने के बाद माननीय जज के निवास पर ही पेश किया गया। जहां माननीय जज ने इनको 5 दिन तक के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!