पुरानी रंजिश के चलते किया कबड्डी खिलाड़ी का कत्ल, 5 पुलिस मुलाजिमों सहित 6 नामजद

Edited By Sunita sarangal,Updated: 31 Aug, 2020 03:39 PM

murder of a young man case registered

थाना कोटली सूरत मल्ली के एस.एच.ओ अवतार सिंह कंग ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को अमरीक सिंह पुत्र चन्नन सिंह.......

बटाला(बेरी): पुरानी रंजिश के चलते कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में थाना कोटली सूरत मल्ली की पुलिस ने 5 पुलिस कर्मचारियों जिनमें दो ए.एस.आई रैंक के अधिकारी सम्मिलित हैं सहित 6 के विरुद्ध मामला दर्ज कर दिया है।

थाना कोटली सूरत मल्ली के एस.एच.ओ अवतार सिंह कंग ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को अमरीक सिंह पुत्र चन्नन सिंह निवासी गांव भगवानपुर ने बयान दर्ज करवाए कि वह 30 अगस्त को शाम साढ़े 6 बजे के करीब अपनी पत्नी गुरदीश कौर, बेटा गुरमेज सिंह उर्फ पप्पी एवं उसकी भतीजबहू बेबी उर्फ अमृत कौर जो कार चला रही थी, के साथ एक समारोह से वापिस जा रहा था। वापिस जाते समय एम.पी. डेयरी के नजदीक दो कारें आईं और उसकी गाड़ी के पास आकर खड़ी हो गई, जिसमें से 6 युवक उतरे।

इनमें से बलकार सिंह पुत्र प्यारा सिंह निवासी काला बाला जो कि रिटा. ए.डी.जी.पी के साथ बतौर गनमैन है, ने उसके बेटे पप्पी के साथ गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। जबकि अवतार सिंह पुत्र भुपिंदर सिंह निवासी कोटला गुज्जरां जो कि रिटा. ए.डी.जी.पी के साथ बतौर गनमैन है, ने उसके बेटे को जान से मार देने की धमकी दी। इनके दो और साथी सिमरत सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी बटाला जो कि घरेलू काम करता है व सुरिन्द्र सिंह पुत्र दलबीर सिंह निवासी मल्लियां कलां जो सी.एम. सिक्यिोरिटी में तैनात है, ने अपने बेसबाल कार पर मारने शुरू कर दिए।

अमरीक सिंह के अनुसार इसके बाद शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके चलते उनके साथी बलजीत सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी गुमानपुर जो कि बतौर ए.एस.आई. ट्रैफिक स्टाफ अमृतसर सिटी में तैनात है, ने अपनी डब में से पिस्तौल निकाली और पप्पी को गोली मार दी। इसके बाद रंजीत सिंह पुत्र बलविन्द्र सिंह निवासी जलालपुर जो कि बतौर ए.एस.आई. ट्रैफिक स्टाफ अमृतसर सिटी में तैनात है, ने उस पर भी फायर कर दिया परंतु किसी तरह उसकी जान बच गई।अमरीक सिंह ने बयान दर्ज करवाए कि आज से करीब 6 महीने पहले उसके बेटे गुरमेज सिंह का बटाला में बलकार सिंह के साथ झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश के चलते उक्त लोगों ने उन पर हमला कर दिया और उसके बेटे को गोली मार दी और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।एस.एच.ओ. कंग ने बताया कि इस गोली कांड से संबंधित सभी 6 युवकों जिनमें पांच पुलिस कर्मचारी हैं, के विरुद्ध थाना कोटली सूरत मल्ली में अमरीक सिंह के बयानों पर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!