चर्च के पादरी की हत्या के मामले में क्रिश्चियन समुदाय ने 3 घंटे जाम रखा नैशनल हाईवे

Edited By Punjab Kesari,Updated: 16 Jul, 2017 11:21 PM

murder  pastor church christian community stayed 3 hours national highway

शनिवार रात 8.45 बजे पीरु बंदा मोहल्ला में टैंपल ऑफ...

लुधियाना(ऋषि): शनिवार रात 8.45 बजे पीरु बंदा मोहल्ला में टैंपल ऑफ गॉड चर्च के बाहर मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश 2 युवकों के द्वारा पादरी सुलतान मसीह (53) की गोलियां मारकर हत्या करने के मामले में देर रात थाना सलेम टाबरी में पादरी की पत्नी सर्बजीत के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


आज पंजाब भर से क्रिश्चियन समुदाय के लोग चर्च के बाहर इकट्ठे हुए। भड़के लोगों ने क्रिश्चियन यूनाइटेड फाऊंडेशन के प्रधान अलबर्ट दुआ की अध्यक्षता में सी.एम.सी. चौक स्थित चर्च से रोष मार्च निकालना शुरू किया जो जगराओं पुल के रास्ते जालंधर बाईपास पहुंचा। चर्च के पादरी की हत्या के मामले में क्रिश्चियन समुदाय ने 3 घंटे जाम रखा नैशनल हाईवे जालंधर बाईपास पहुंचने पर भड़के लोग लुधियाना शहर से एन.एच.-1 पर जाने वाले रास्ते, फिल्लौर से शहर में आने वाली सड़कों और बस्ती जोधेवाल की तरफ से आनी वाली सड़कों पर धरना लगाकर बैठ गए। 12 बजे से शुरू हुए धरने को उठाने और प्रदर्शनकारियों को शांत करने में पुलिस को 3 घंटे का समय लग गया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि न तो वे हत्यारों के पकड़े जाने तक शव का पोस्टमार्टम करवाएंगे और न ही धरना उठाएंगे। मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर आर.एन. ढोके ने उन्हें उचित कार्रवाई व हत्यारों के जल्द पकडऩे का आश्वासन दे धरना उठवाया। 


पुलिस से भिड़े प्रदर्शनकारी, फूंके टायर 
जालंधर बाईपास पहुंचने के बाद प्रदर्शनकारियों ने दोनों रास्ते बंद कर दिए, वहीं कुछ प्रदर्शनकारी फिल्लौर जाने वाले रास्ते पर बढऩे लग पड़े। मौके पर मौजूद ए.डी.सी.पी. रतन सिंह बराड़, ए.डी.सी.पी. संदीप गर्ग और ए.सी.पी. अमनदीप सिंह बराड़ की अध्यक्षता में टीम ने उन्हें रोकना चाहा तो वे पुलिस से ही भिडऩे लगे लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें आगे बढऩे नहीं दिया। प्रदर्शनकारियों की तरफ से हत्यारों को पकडऩे की मांग को लेकर प्रदर्शन करने के साथ-साथ मेन रोड पर टायर फूंके और केंद्र व पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। 

 

आतंकी हमले के बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। हर थ्यूरी पर काम किया जा रहा है। जांच के लिए एस.आई.टी. बनाई गई है। इसमें डी.सी.पी. क्राइम गगनअजीत सिंह, ए.डी.सी.पी. वन रतन सिंह बराड़, ए.सी.पी. क्राइम मङ्क्षनद्र बेदी और थाना सलेम टाबरी के प्रभारी अमनदीप बराड़ हैं, जो उनकी सुपरविजन में काम करेंगे। —आर.एन. ढोके, पुलिस कमिश्नर

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!