महिलाओं की सुरक्षा करने वाली और रोजगार के अवसर देने वाली हो नई सरकार

Edited By Updated: 18 Jan, 2017 01:39 PM

morning walk

इस समय पूरे देश सहित पंजाब में भी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हर नागरिक चिन्तित है। बहू-बेटियों की सुरक्षा की गारंटी सरकार से चाहता है, परंतु इसके बावजूद सरकारें महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोई विशेष नीतियां नहीं बनातीं। अलग से पुलिस स्टेशन बना दिए,...

गुरदासपुर/बटाला(विनोद, बेरी): इस समय पूरे देश सहित पंजाब में भी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हर नागरिक चिन्तित है। बहू-बेटियों की सुरक्षा की गारंटी सरकार से चाहता है, परंतु इसके बावजूद सरकारें महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोई विशेष नीतियां नहीं बनातीं। अलग से पुलिस स्टेशन बना दिए, अलग से कालेज बना दिए, महिलाओं के केसों के लिए वूमैन सैल भी पुलिस ने बना दिए हैं, परंतु इसके बावजूद महिलाओं के साथ होने वाले अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे।

सुबह सैर करने के लिए आने वाले लोगों से यदि बात की जाए तो उनका कहना है कि हर राजनीतिक दल चुनाव से पहले कई तरह के वायदे करता है। वायदों में महिलाओं की सुरक्षा का मामला भी होता है, परंतु चुनाव के बाद महिलाओं की सुरक्षा संबंधी कोई कदम नहीं उठाया जाता। पुलिस स्टेशनों सहित अदालतों में भी महिलाओं को इंसाफ लेने के लिए सालों-साल लग जाते हैं। आजकल जहां मर्जी चले जाओ, हर तरफ विधानसभा चुनाव का ही बोलबाला है। वोटरों के मन की बात कहें तो वे ऐसी सरकार चाहते हैं जो अपने वायदों से मुकरने वाली न हो और लोगों को टैक्सों से राहत देने वाली हो एवं बेरोजगारी को समाप्त करने वाली हो। 

क्या हैं प्रतिक्रियाएं लोगों की

*जिस समाज में महिलाओं की सुरक्षा संबंधी ही प्रश्न उठने लगे, उस समाज का विनाश यकीनी है। इसी तरह जिस राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था न हो, उस राज्य का विनाश भी निश्चित है, इसलिए महिलाओं की सुरक्षा को यकीनी बनाने वाली सरकार पंजाब में चाहिए। -रमेश महाजन

*जो राजनीतिक दल महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी न दे, उस राजनीतिक दल का बहिष्कार करना चाहिए। जो राजनीतिक दल महिलाओं का अपमान करे, उसका पंजीकरण रद्द होना चाहिए। जो राजनीतिक दल महिलाओं की शिक्षा, सुरक्षा तथा महिलाओं के लिए निर्धारित आरक्षण अनुसार काम न करे, वह सरकार हमें पंजाब में नहीं चाहिए।    -बलदेव कुमार

*किसी भी राजनीतिक पार्टी का कोई सवाल नहीं बल्कि जो सरकार पंजाब में बने, वह निष्पक्ष हो। हम चाहते हैं पंजाब को देश में नम्बर-1 राज्य बनाने वाली सरकार सत्ता में आए जिससे पंजाब तरक्की व खुशहाली की तरफ बढ़े। इसके साथ ही वह नई आने वाली सरकार से अपील करते हैं कि व्यापारी वर्ग को अफसरशाही से राहत दी जाए।-राजिन्द्र कुमार 

*महिलाओं की सुरक्षा संबंधी हर गली, हर चौक तथा हर चौपाल पर बात होती है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रथम जिम्मेदारी सरकार की बनती है, इसलिए पंजाब में  सख्त कानून बनाकर उसे लागू करने वाली सरकार लोगों को चाहिए। -सुभाष कुमार

*सरकार पंजाब में किसी भी पार्टी की बने, लेकिन वह भ्रष्टाचार समाप्त करने वाली हो क्योंकि अब लोगों को मौका मिला है कि वे अपने वोट का इस्तेमाल सोच-समझकर और अपने अंत:करण की आवाज सुनकर ही करें व किसी के दबाव में न आए।-गुरदर्शन सिंह धामी रिटा. मैनेजर

*पंजाब में ऐसी सरकार सत्ता में होनी चाहिए, चाहे वह किसी भी पार्टी की हो, उसका सबसे बड़ा मोटिव राज्य में से बेरोजगारी का खात्मा करने का हो क्योंकि यदि राज्य से बेरोजगारी खत्म हो जाएगी तो नशे खुद-ब-खुद बंद हो जाएंगे, इसलिए आने वाली सरकार युवा वर्ग के लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मुहैया करवाए।    -हरविन्द्र सिंह 

*महिलाएं समाज का महत्वपूर्ण अंग हैं। महिला ०हर घर की शान होती है, परंतु समय-समय पर महिलाओं के अपमान की घटनाएं देशभर में होती रहती हैं। पंजाब एक महत्वपूर्ण सीमावर्ती राज्य है। इस राज्य में महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था तथा सुरक्षा की जरूरत है। इस संबंधी सख्त कानून बना कर उसे लागू करने वाली सरकार चाहिए।    -राजेश गुप्ता

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!