मोगा के नौजवान का कनाडा में गोलियां मारकर कत्ल

Edited By Vaneet,Updated: 14 Apr, 2018 10:03 PM

moga youth shot dead in canada

पंजाब में बेरोजगारी के दैत करके 7 वर्ष पहले मन में सुनहरे सपने संजोकर स्टडी वीजे पर कनाडा गए मोगा के गांव दुन्नेके के नौजवान को इस बात का बिल्कुल भी पता नहीं था कि एक दिन उस द्वारा कमाए गए डालर पंजाब में परिवार की तरक्की के लिए जाने की बजाए उसके...

मोगा(पवन ग्रोवर): पंजाब में बेरोजगारी के दैत करके 7 वर्ष पहले मन में सुनहरे सपने संजोकर स्टडी वीजे पर कनाडा गए मोगा के गांव दुन्नेके के नौजवान को इस बात का बिल्कुल भी पता नहीं था कि एक दिन उस द्वारा कमाए गए डालर पंजाब में परिवार की तरक्की के लिए जाने की बजाए उसके मां-बाप को उसके आखिरी बार मुंह देखने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ेगी। 

मिली जानकारी के अनुसार हरप्रीत सिंह हैरी (25) ने वर्ष 2011 में बाहरवीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करके आईलैट्स में से 7.0 बैंड लिए थे। जिस उपरांत तुरंत बाद हैरी कनाडा चला गया, अपनी सख्त मेहनत से हैरी ने कुछ समय बाद कनाडा में ही विवाह करवाकर अपना पुनर्वास स्थापित करते ट्रक का अच्छा कारोबार चलाना शुरू कर दिया। मृतक के पिता परमिन्द्र सिंह कंग ने भरे मन से बताया कि 4 दिन पहले जब उनका लड़का 10 अप्रैल को ट्रक लेकर जा रहा था, तो सामने से आ रहे गोरे गाड़ी सवार ने उसके लड़के के ट्रक के साथ फेट मार दी तथा जब मेरा लड़का नीचे उतरकर इस संबंधी फोन पर पुलिस को इस घटना संबंधी बता रहा था, तो उक्त गोरे ने मेरे लड़के के छाती में तथा पीठ पर पांच गोलियां दाग दीं। जिस कारण उसकी मौत हो गई। 
 

उन्होंने कहा कि इससे दुखों का पहाड़ हमारे पर और क्या गिर सकता है जिस दिन मेरे इकलौते लड़के की मौत हुई उसी दिन ही मैं अपनी लड़की को कनाडा के लिए एयरपोर्ट से रवाना करके आया। जिसने अपने भाई के पास जाना था, लेकिन परमात्मा को बहन-भाई का मिलना भी मंजूर नहीं था। लेकिन उसकी लाश देख कर मेरी लड़की का कनाडा में रो-रोकर बुरा हाल है। घर में फर्श पर बैठी मृतक की मां की आंखों में आंसू अपने आप बह रहे थे। मृतक की बेटी को कोई सुध-बुध नहीं थी। 
 

इसी दौरान ही परिवार के साथ दुख सांझा करने के लिए प्रवासी भारतीय मामलों के पूर्व मंत्री जत्थेदार तोता सिंह ने कनाडा सरकार से मांग की कि इस मामले के आरोपी शिनाख्त करके उसको गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि कनाडा सरकार को प्रवासी पंजाबियों की सुरक्षा यकीनी बनानी चाहिए। इस अवसर पर वल्र्ड कैंसर केयर के एंबैसडर कुलवंत सिंह धालीवाल, पार्षद चरनजीत सिंह भी हाजिर थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!