कोरोनावायरस संकट में मनरेगा वर्करों को बिना काम वेतन दे मोदी सरकार: निमिशा मेहता

Edited By Suraj Thakur,Updated: 29 Apr, 2020 05:35 PM

modi government should give wages to mnrega workers

हलका श्री अनन्दपुर साहब से सांसद मनीष तिवारी ने गढ़शंकर से कांग्रेसी नेता निमिशा मेहता के साथ वीडियो कान्फ़्रेंस की।

गढ़शंकर। हलका श्री अनन्दपुर साहब से सांसद मनीष तिवारी ने गढ़शंकर से कांग्रेसी नेता निमिशा मेहता के साथ वीडियो कान्फ़्रेंस की। जिस में निमिशा मेहता ने मनीष तिवारी के पास हलका निवासियों को पेश आ रही मुश्किलों और इस समय पर हलके की समस्याएं को हल करन बारे बातचीत की। इस वीडियो कांफ्रेंस में निमिशा मेहता ने गरीब लोग विशेष तौर पर मनरेगा वर्करों को कोरोना के मुआवज़े के तौर पर बिना काम वेतन देने की मांग मोदी सरकार के पास रखने की बात कही। इस के साथ ही निमिशा ने कहा कि पंजाब में 17 लाख 98 हज़ार 583 रजिस्टर्ड नरेगा वर्कर हैं और यदि केंद्र सरकार आर्थिक को मज़बूत करना चाहती है तो इन गरीब लोगों को बिना काम मुआवज़ा दिया जाये। इतना ही नहीं निमिशा ने श्री आनन्दपुर साहब से सांसद को कहा कि वह मनरेगा बजट बढ़ाने बारे भी केंद्र सरकार के पास मांग रखने।

 
इस के साथ ही उन्होंने किसानों आढ़तियों और माध्यमिक क्लास वर्ग की मुश्किलों बारे भी बातचीत की और मध्य वर्ग को राहत देने के लिए सरकारी और प्राइवेट स्कूली और कालेजी फ़ीसों में मोटी राहत देने भी सिफ़ारिश की। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि गढ़शंकर में 35 के करीब गांव मोटे तौर पर दूध उप्तादन पर निर्भर हैं और इस समय पर उन को दूध 15 -20 रुपए लीटर के हिसाब के साथ बेचना पड़ रहा है। उन्हें राहत देने के लिए बड़ी कंपनियों के साथ बात करके उन के दूध का सही मूल्य पर बिक्री का प्रबंध करवाया जाए। इस वीडियो कानफरंसिंग में हलका श्री अनन्दपुर साहब लोग सभा से करीब दो दर्जन नेताओं के साथ मनीष तिवारी ने बातचीत की, जिस में हलका गढ़शंकर से सिर्फ निमिशा मेहता को इस कान्फ़्रेंस में शामिल किया गया था। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!