विधानसभा हलका नकोदर: विधायक गुरप्रताप सिंह वडाला का रिपोर्ट कार्ड

Edited By Updated: 19 Dec, 2016 03:38 PM

mla gurpratap singh wadala report card

नकोदर हलके के विधायक गुरप्रताप सिंह वडाला ने दावा किया है कि क्षेत्र पिछले काफी समय से बुनियादी सुविधाओं में पिछड़ा हुआ था

जालंधर: नकोदर हलके के विधायक गुरप्रताप सिंह वडाला ने दावा किया है कि क्षेत्र पिछले काफी समय से बुनियादी सुविधाओं में पिछड़ा हुआ था लेकिन उन्होंने इलाके की कमान संभालने के बाद चुनावों के दौरान जो वायदे किए थे उन वादों को 5 सालों में करोड़ों रुपयों के साथ हलके में विकास कार्य करवाकर पूरा किया है और हलके की तस्वीर को बदल दिया है। शहर में नई गलियां-नालियां और सड़कों को इंटरलाकिंग टाइलों के साथ पक्का करवाया है।

नकोदर शहर में नए डिग्री कॉलेज खुलवाया, आईटीआई, सिविल अस्पताल और पशु अस्पताल की नई इमारतें बनवाईं और कई स्कूल अपग्रेड किए। नकोदर और नूरमहल में 100 फीसदी सिवरेज पाइपे डालने का काम और वाटर सप्लाई की सहूलियत दी। सिविल अस्पताल में 6 करोड़ की लागत से 30 बैड वाला जच्चा-बच्चा केंद्र बनवाया। सैकड़ों नए ट्रांसफार्मर नई लाइनों-तारों का जाल बिछा कर गांवों को शहर की तर्ज पर 24 घंटें बिजली मुहैया करवाई और 132 के.वी के दो नए फीडर लगवाए।

वायदों जो किए
-हलके में सरकारी डिग्री कॉलेज बनवाना
-सरकारी स्कूलों को अरग्रेड करके शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाना
-वाटर ट्रीटमैंट प्लांट लगाना
-हलके में  100 फीसदी सिवरेज पाइपे डालना
-शहर में आधुनिक खेल स्टेडिम बनवाना
-फायर ब्रिगेड की सुविधाएं
-नकोदर और नूरमहल में नए बस स्टैंड बनवाने
-हलके की सारी नई सड़कें बनवाने का
-गांवों और शहरों में स्ट्रीट लाइटें लगवाना
-गांवों में छपड़ों के पानी का निकास करवाना
-सेहत सुविधाएं

वायदों की हकीकत
-नकोदर में सरकारी डिग्री कॉलेज बनाया और कुछ स्कूलों को अरग्रेड किया।
-वाटर ट्रीटमैंट प्लांट लगाया पर अभी तक चालू नहीं हुआ।
-नकोदर और नूरमहल में 100 फीसदी सिवरेज पाइपे डालने का काम चल रहा लेकिन अभी पूरी तरह से ये सुविधा नहीं मिली हैं।
-शहर में कोई आधुनिक खेल स्टेडियम नहीं बना
-फायर ब्रिगेड की सुविधा नहीं मिली
-नकोदर और नूरमहल में नए बस स्टैंड नहीं बने और बस स्टैंडों की हालत काफी खस्ता है।
-हलके की 60 फीसदी सड़कें नई बनीं
-शहरों में स्ट्रीट लाइटों का काम कुछ हद तक हुआ पर ज्यादातर गांवों में स्ट्रीट लाइटें नहीं हैं।
-कुछ गांवों में छपड़ों के पानी का निकास हुआ।
-नकोदर शहर और हलके के कई गांवों में इंटरलाकिंग टाइले लगवाई गईं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं
हलके की मुख्य समस्या सिवरेज जो साल 2002 में कांग्रेस पार्टी के समय पास हुआ था, पर मौजूदा पंजाब सरकार ने उसको बंद कर दिया। हाईकोर्ट के आदेशों पर सिवरेज का काम फिर से शुरू हुआ, पर अभी तक चालू नहीं हुआ। हलके में सफाई व्यवस्था का भी बुरा हाल है। शहर में जगह-जगह गदंगी के ढेर लगे हुए हैं जिस करके वातावरण दूषित होने के कारण लोगों को सेत संबंधी समस्याए भी हो रही हैं।
-समाज सेवक औऱ वातावरण प्रेमी गौरव जैन

शहर में आवारा पशुओं की संख्या दिनों-दिन बढ़ने के कारण कई घटनाएं घट चुकी हैं और कई लोग ज़ख्मी हुए हैं और कई अपनी, कीमती जानें गवां चुके हैं। आवारा पशु किसानों की फसलों को उजाड़ देते हैं परन्तु फिर भी प्रशासन और नगर कौंसिल की तरफ से आवारा पशुओं की संभाल के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई। गांवों के लोग रात को आवारा पशुओं को ट्रैक्टर ट्रालियों के द्वारा शहर में छोड़ जाते हैं और यही पशु भूखे प्यासे भटकते रहते हैं और कई घटनाओं का कारण बनते हैं।
-इंद्रजीत कौर मान

हलका विधायक और नगर कौंसिल करोड़ों रुपए खर्च करके हलके के विकास करने का दावा कर रहे हैं पर जितना भी विकास हुआ वह सही ढंग से नहीं हुआ है। शहर में गलियों और सड़कों में इंटरलॉकिंग टाइले लगाने में बड़े स्तर पर धांधली हुई और टाइले सही ढंग से नहीं लगाई गईं।
-सरबजीत कुंदी, दुकानदार


नकोदर हलका कांग्रेस सरकार काफी पिछड़ चुकी थी पर विदायक गुरप्रताप सिंह वडाला के कार्यकाल में हलके के शहरों और गांवो में बिना किसी भेदभाव पर करोड़ों की ग्रांटे जारी करके बड़े स्तर पर विकास करके हलके की तस्वीर बदली जिस करके वडाला अपनी जीत को बरकरार रखेंगे।
-निर्मल सिंह मल्ही चेयरमैन मार्किट कमेटी नकोदर

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!