पंजाब के सगे भाईयों को ढूंढने में कीजिए मदद, पता चलते ही इन नंबरों पर करें संपर्क

Edited By Vatika,Updated: 25 Jul, 2019 11:50 AM

missing two brother in patiala

पटियाला पुलिस ने 22 जुलाई की देर शाम 08.30 बजे गांव खेड़ी गंडियां से अचानक लापता हुए 2 बच्चों की तस्वीरें और विवरण जारी करके इनका पता लगने की सूरत में सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।

पटियाला(बलजिन्द्र): पटियाला पुलिस ने 22 जुलाई की देर शाम 08.30 बजे गांव खेड़ी गंडियां से अचानक लापता हुए 2 बच्चों की तस्वीरें और विवरण जारी करके इनका पता लगने की सूरत में सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है। 

PunjabKesari

पटियाला पुलिस के एक प्रवक्ता अनुसार गांव खेड़ी गंडियां के निवासी दीदार सिंह के 2 पुत्र 10 वर्षीय जशनदीप सिंह और उसका छोटा भाई 6 वर्षीय हसनदीप सिंह के लापता होने की सूचना मुताबिक थाना खेड़ी गंडियां में मुकद्दमा नंबर 67 तारीख 23/07/2019 के अंतर्गत दर्ज कर लिया गया था। ये दोनों बच्चे घर से कोल्डड्रिंक लेने गांव की दुकान पर गए थे परंतु अब तक अपने घर वापस नहीं पहुंचे। पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक इन दोनों की सूचना या इनका कोई सुराग, ठिकाना पता लगने पर इसकी सूचना डी.एस.पी. घनौर के मोबाइल नंबर 99151-90863, एस.एच.ओ. खेड़ी गंडियां के मोबाइल नंबर 95929-19336 और 95929-99202, इंचार्ज सी.आई.ए. पटियाला के मोबाइल नंबर 95929-12444 और पटियाला पुलिस के कंट्रोल रूम के फोन नंबर 95929-12500 पर दी जा सकती है।


PunjabKesari
इन दोनों बच्चों का रंग गेहुआं है और सिर के बाल काटे हुए हैं। प्रवक्ता के मुताबिक पटियाला पुलिस ने दोनों बच्चों की खोज के लिए अपनी अलग-अलग टीमें लगाई हुई हैं और पुलिस इनको ढूंढने के लिए पुरजोर प्रयत्न कर रही है, जबकि इन बच्चों की सूचना भारत सरकार के ट्रैक के मिसिंग चाइल्ड वाले नैशनल ट्रैकिंग सिस्टम पर भी डाल दी गई है।प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा इन दोनों बच्चों के गुम होने की जानकारी पटियाला के एस.एस.पी. मनदीप सिंह सिद्धू की तरफ से डायरैक्टर ब्यूरो ऑफ इन्वैस्टीगेशन पंजाब समेत राज्य के सभी पुलिस कमिश्नर्ज, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के एस.एस.पीज समेत पटियाला जिले और पूरे देश के एस.एच.ओज को भेजते इनका पता लगने पर यह सूचना तुरंत पटियाला पुलिस के साथ सांझा करने का संदेश भी जारी किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!