PICS: 80 सीढ़ियां चढ़कर 5वीं मंजिल पर पहुंचे मंत्री और विधायक, फूली सांसें

Edited By Sunita sarangal,Updated: 07 Jan, 2020 02:25 PM

minister and mla climbed 80 stairs to reached the 5th floor

स्थानीय प्रशासनिक ब्लाक जिसमें करीब सभी सरकारी दफ्तर चलते हैं, की लिफ्ट पिछले 1 महीने से खराब थी।

गुरदासपुर(विनोद): स्थानीय प्रशासनिक ब्लाक जिसमें करीब सभी सरकारी दफ्तर चलते हैं, की लिफ्ट पिछले 1 महीने से खराब थी। लिफ्ट खराब होने का मामला उस समय सभी के ध्यान में आया जब गत दिनों कुछ मंत्रियों और विधायकों को प्रशासनिक ब्लाक में 5 मंजिल सीढ़ियां चढ़कर जाना पड़ा। 
PunjabKesari, Minister and MLA climbed 80 stairs to reached the 5th floor
जानकारी के अनुसार सभी मंत्री और विधायक प्रशासनिक ब्लाक में जिला योजना बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन डॉ. सतनाम सिंह निझर के पद संभालने के प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आए थे। जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन का दफ्तर 5वीं मंजिल पर कमरा नंबर-501 में है। 
PunjabKesari, Minister and MLA climbed 80 stairs to reached the 5th floor
क्या है मामला
करीब 4 साल पहले बने जिला स्तर के प्रशासनिक ब्लाक में जिला डी.सी के नजदीक 1 लिफ्ट लगी हुई है, जो 5वीं मंजिल तक लोगों और अधिकारियों के लिए बनाई गई है। जब यह लिफ्ट ठीक थी, तब आम लोगों को इसका प्रयोग करने की इजाजत नहीं थी। डिप्टी कमिश्नर का दफ्तर पहली मंजिल पर होने के कारण उन्हें इसकी जरूरत महसूस नहीं हुई, जिस कारण इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। 
PunjabKesari, Minister and MLA climbed 80 stairs to reached the 5th floor
गत दिनों जब कैबिनेट मंत्री तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा और सुखजिन्दर सिंह रंधावा गुरदासपुर में जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन डा. सतनाम सिंह निझर को उनका पद संभालने पर बधाई देने पहुंचे तो पता चला कि यह लिफ्ट तो एक महीने से खराब है। मंत्री और विधायकों को सीढ़ियों के रास्ते लगभग 80 सीढ़ियां चढ़कर चेयरमैन जिला योजना बोर्ड के दफ्तर जाना पड़ा। सीढ़ियां चढ़ने से मंत्रियों की जो हालत थी, वह देखने वाली थी। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर 'सॉरी' कह कर काम चला गए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!