यात्रीगण ध्यान दें: अमृतसर आने जाने वाली कई ट्रेनें रद्द, कुछ के रूट भी किए डायवर्ट, पढ़ें पूरा शेड्य

Edited By Suraj Thakur,Updated: 21 Oct, 2018 01:25 PM

many amritsar trains canceled some of them also made divert

पंजाब के अमृतसर में हुए रेल हादसे के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर शहर में अभी भी स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है। जिसके चलते आज रविवार को यहां से चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबिक 13 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं।

जालंधर। पंजाब के अमृतसर में हुए रेल हादसे के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर शहर में अभी भी स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है। जिसके चलते आज रविवार को यहां से चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबिक 13 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं।  

रद्द की गई ट्रेनें....

रेलवे विभाग ने रविवार को चलने वाली 12460 अमृतसर-नई दिल्ली, 14681 नई दिल्ली से जालंधर, 12054 अमृतसर-हरिद्वार, 12053 हरिद्वार-अमृतसर, 12411 चंडीगढ़-अमृतसर, 12412 अमृतसर-चंडीगढ़, 14506 नांगल धाम से अमृतसर, 14505 अमृतसर से नांगल धाम, 64521 अंबाला कैंट से लुधियाना पैसेंजर और 64524 लुधियाना से अंबाला कैंट पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है।

शॉर्ट टर्मिनेट ट्रेनें....

8 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। जिसमें 18237 बिलासपुर-अमृतसर एक्सप्रेस, 13049 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस, 01707 जबलपुर-अटारी स्पेशल, 64523 अंबाला कैंट-लुधियाना पैसेंजर, 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस, 13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस, 01708 अटारी-जबलपुर स्पेशल और 64522 लुधियाना-अंबाला कैंट पैसेंजर ट्रेन शामिल है।गौरतलब है कि अमृतसर के जोड़ा बाजार फाटक के पास शुक्रवार शाम लोग रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे लोग ट्रेन की चपेट में आ गए थे। हादसे में महिलाओं और बच्चों समेत लगभग 59 लोग मारे गए थे।  

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!