शहीद की बेटी बोली- मेरे पापा जब वापस आएंगे तो मैं फौज में भर्ती हो जाऊंगी

Edited By Vaneet,Updated: 14 Feb, 2019 10:39 PM

last farewell to boota singh who was martyred in northern sikkim

गत दिवस 9 फरवरी की रात उत्तरी सिक्किम में चीन सीमा पर तैनात नायक बूटा सिंह बर्फ का तोंदा गिरने से शहीद हो गए थे। उनका पार्थिव शरीर 12 फरवरी को ...

हलवारा: गत दिवस 9 फरवरी की रात उत्तरी सिक्किम में चीन सीमा पर तैनात नायक बूटा सिंह बर्फ का तोंदा गिरने से शहीद हो गए थे। उनका पार्थिव शरीर 12 फरवरी को निकाला गया था। गुरुवार को शहीद सैनिक का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव बुर्ज हरी सिंह पहुंचा जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम विदाई देते हुए हर आंख नम हो गई थी। शहीद बूटा सिंह की 8 वर्षीय बेटी ने चिता को मुखाग्नि दी। चिता को मुखाग्नि देते हुए 8 साल की बेटी ने कहा कि  जब मेरे पापा वापस आएंगे तो मैं फौज में भर्ती हो जाऊंगी। 

PunjabKesari

राइफलों से दी गई शहीद बूटा सिंह को श्रद्धांजलि
सात राइफलों से फायर कर शहीद नायक बूटा सिंह को सैनिक सम्मान दिया गया। इस मौके पर कर्नल वेदिश महाजन, कर्नल जेएस सिद्धू, एसडीएम डॉ. हिमांशु गुप्ता, डीएसपी गुरमीत सिंह सहित आसपास के गांवों से लोग शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। शहीद बूटा सिंह के परिवार में उनकी गर्भवती पत्नी हरप्रीत कौर, बेटी जसमीत कौर, पिता गुलजारा सिंह, मां जसमेल कौर, दादी करतार कौर, भाई बेअंत सिंह और बहन कुलवंत कौर हैं। 

PunjabKesari

बूटा सिंह को दिया गया जंगी शहीद का दर्जा 
कर्नल वेदिश महाजन ने बताया कि नायक बूटा सिंह चीन सीमा पर एक विशेष अभियान के तहत चौकसी कर रहे थे। यह एरिया 20 हजार फुट की ऊंचाई पर है और वहां पर तापमान माइनस 40 डिग्री रहता है। नौ फरवरी की रात को बूटा सिंह और उनके एक अन्य साथी ड्यूटी पर तैनात थे, तभी अचानक बर्फ का तोंदा उन पर गिर गया। इस घटना में नायक बूटा सिंह शहीद हो गए, जबकि उनके साथी को बचा लिया गया। कर्नल महाजन के अनुसार बूटा सिंह को जंगी शहीद का दर्जा दिया गया है। 

PunjabKesari


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!