खालिस्तान गदर फ़ोर्स व अंसार गजवत-उल-हिंद गठजोड़ को खंगालने में जुटी पंजाब पुलिस

Edited By Vatika,Updated: 04 Nov, 2018 09:37 AM

khalistan gadar force

एक तरफ मकसूदां थाना बम कांड को सुलझाने का दावा किया जा रहा है मगर आधिकारिक तौर पर किसी भी पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। पंजाब पुलिस फिलहाल खालिस्तान गदर फोर्स व अंसार गजवत-उल-हिंद की पंजाब में सक्रियता और इनके गठजोड़ को खंगालने में जुटी...

जालंधर(रविंदर): एक तरफ मकसूदां थाना बम कांड को सुलझाने का दावा किया जा रहा है मगर आधिकारिक तौर पर किसी भी पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। पंजाब पुलिस फिलहाल खालिस्तान गदर फोर्स व अंसार गजवत-उल-हिंद की पंजाब में सक्रियता और इनके गठजोड़ को खंगालने में जुटी हुई है। डी.जी.पी. सुरेश अरोड़ा का कहना है कि दोनों संगठनों के पकड़े गए आतंकियों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी और इसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है। 
PunjabKesari
यह साफ है कि खालिस्तान गदर फोर्स के आतंकी शबनमदीप सिंह से मकसूदां थाना बम कांड की पुलिस को लीड जरूर मिली है मगर पुलिस जल्दबाजी में किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहती है क्योंकि मकसूदां में विस्फोट होने के बाद प्रदेश के आला पुलिस अधिकारियों ने इसे आतंकी घटना मानने से नकार दिया था। एस.एस.पी. पटियाला का भी कहना है कि शबनमदीप से गहन पूछताछ जारी है और मकसूदां बम कांड के बारे कुछ लीड्स पुलिस को जरूर मिली हैं मगर इसमें किसी कश्मीरी आतंकी का हाथ होने के बारे में कहना अभी जल्दबाजी होगा। 
PunjabKesari
गौर हो कि 10 अक्तूबर को सी.टी. इंस्टीच्यूट से जे. एंड के. की स्पैशल आप्रेशन टीम व पंजाब पुलिस ने ज्वाइंट आप्रेशन कर 3 कश्मीरी आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 1 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ, ए.के.-56 राइफल व अन्य हथियार भी बरामद किए गए थे। पूछताछ के बाद इनके एक अन्य साथी को जे. एंड के. से गिरफ्तार किया गया था। 10 दिन के रिमांड के दौरान पुलिस व केंद्रीय एजैंसियों ने लगातार इनसे पूछताछ की थी मगर इनसे मकसूदां थाना बम कांड में शामिल होने की बात को पुलिस खंगाल नहीं पाई थी। अब पटियाला से गिरफ्तार खालिस्तान गदर फोर्स के आतंकी शबनमदीप सिंह से पुलिस को मकसूदां थाना बम कांड की कुछ लीड्स जरूर मिली हैं मगर गिरफ्तारी के बाद अभी तक किसी भी पुलिस अधिकारी ने मकसूदां थाना बम कांड की पुष्टि नहीं की है। जालंधर पुलिस अब मकसूदां थाना बम कांड की पूछताछ को लेकर दीवाली के बाद शबनमदीप को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!