बच्चों को स्कूल भेजने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Edited By Updated: 10 Dec, 2016 02:07 AM

keep these things in mind before you send children to school

सर्दी के मौसम के आगाज के साथ ही कोहरे ने ‘कहर’ ढाना शुरू कर दिया है। कोहरे की मार ने शुक्रवार को फाजिल्का निकट घटे सड़क हादसे में.....

भटिंडा(पायल): सर्दी के मौसम के आगाज के साथ ही कोहरे ने ‘कहर’ ढाना शुरू कर दिया है। कोहरे की मार ने शुक्रवार को फाजिल्का निकट घटे सड़क हादसे में 13 अध्यापकों की जान ले ली है। इस घटना ने सभी को बेहद आहत किया है। जबकि यही घटना सभी को कोहरे की मार से बचाव हेतु सुचेत भी कर गई है। प्रत्येक वर्ष कोहरे के कारण असंख्य हादसे घटते हैं और कई जिंदगियां मौत की आगोश में समा जाती है। कोहरे का सबसे प्रतिकूल असर प्रात: स्कूल जाने वाले विद्याॢथयों और नौकरी व व्यवसाय पर जाने वाले लोगों पर पड़ता है। ऐसे में हादसों से बचाव हेतु सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। जहां अभिभावकों को प्रात: बच्चों को स्कूल छोडऩे जाते समय सावधानी बरतने की जरूरत है वहीं सभी वाहन चालकों को भी सजग रहना चाहिए। 

 

स्कूली वाहन चालक इन बातों का रखे ध्यान:
* जहां तक संभव हो कोहरे दौरान ड्राइविंग करने से परहेज रखे। दिन के समय काम निपटाए और प्रात: व रात्रि कहीं सफर पर न जाए।
* आपातकालीन स्थिति में धुंध दौरान यदि कहीं जाना पड़े तो उच्च बीम पर ड्राइविंग न करे। उच्च बीम प्रतिबिंब बनाते हुए धुंधलापन ओर बढ़ा देती है जबकि कम बीम धुंध पर रोशनी डालते हुए सही रास्ता दिखाने में मदद करती है।
* वाहन की गति कम रखे और अपने स्पीडोमीटर पर ध्यान दे।
* धुंध दौरान वाहन में लाऊड म्यूजिक न चलाए और आस-पास के यातायात पर नजर रखे।
* सड़क के बीचों-बीच वाहन मत चलाए।
* अपने वाहनों पर रिफलैक्टर जरूर लगवाकर रखे ताकि पीछे से आ रहे वाहन चालक को आगे जा रहे वाहन का पता चल सके।
* खिड़कियां साफ रखे और ड्री-फ्रासटर और विंडस्क्रीन वाइपर्ज का प्रयोग करे।
* इंडीगेटर वाहन मोडऩे से कम से कम 10 सैकिंड पहले दे।
* बिल्कुल भी दिखाई न देने की सूरत में सड़क पर बनी सफेद लाइनों व चिह्नों का सहारा ले।
* ड्राइविंग करते समय सयंम रखे और ओवरटेकिंग करने में जल्दबाजी मत करे।

 

‘पंजाब केसरी’ की अपील
‘पंजाब केसरी’ लोगों से अपील करता है कि कोहरे से बचाव हेतु सावधानी बरते और सुरक्षित रहे। अभिभावकों को चाहिए कि वह सुबह जल्दी उठकर बच्चों को स्कूल भेजने हेतु तैयारी मुकम्मल करे। सामान्य दिनों के मुकाबले थोड़ा और जल्दी बच्चों को स्कूल छोडऩे के लिए निकलें। रास्ते में वाहनों की रफ्तार धीमी रखें। जल्दबाजी बिल्कुल भी न करे। वाहनों की लाइट जलाकर रखे। बच्चों के स्कूल वैन ड्राइवर को भी सावधानी बरतने की अपील करे। एक बात सदैव याद रखें कि कभी न पहुंचने से बेहतर है थोड़ा देरी से पहुंचना। आपकी जान कीमती है, इसलिए इसके साथ रिस्क कभी मत लें। 


क्या कहते हैं अध्यापक
गणित अध्यापिका बलजीत शर्मा का कहना है कि गत तीन-चार दिनों से कोहरे के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। 13 अध्यापकों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। सभी को इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से सबक लेकर बचाव हेतु सावधानी बरतनी चाहिए। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!