जसटिस जोरा सिंह के जरीए 'आप' सिखों पर तशदद करवाना चाहती हैः खैहरा

Edited By Mohit,Updated: 10 Jan, 2019 07:22 PM

justice zora singh sukhpal khaira

बरगाडी व बहवल कलां बेअदबी व गोली कांड की जांच करने के लिए अकाली दल की ततकालीन सरकार दवारा बनाई गई जस्टिस जोरा सिंह कमिशन के प्रमुख जोरा सिंह द्वारा गत दिवस आम आदमी पार्टी में शामिल होकर एक प्रैस कांफ्रैंस में कहा था कि..............

जालंधर (बुलंद): बरगाडी व बहवल कलां बेअदबी व गोली कांड की जांच करने के लिए अकाली दल की ततकालीन सरकार दवारा बनाई गई जस्टिस जोरा सिंह कमिशन के प्रमुख जोरा सिंह द्वारा गत दिवस आम आदमी पार्टी में शामिल होकर एक प्रैस कांफ्रैंस में कहा था कि उनकी रिपोर्ट में जिन सिखों के नाम बेअदबी के लिए शक के तौर पर शामिल किए गए थे उनसे पुलिस ने सखती से पूछताछ नहीं की। 

जोरा सिंह की इस बात के विरोध में आज पंजाबी एकता पार्टी के प्रमुख व पूर्व आप नेता सुखपाल सिंह खैहरा ने एक प्रैस कांफ्रैंस करके परीदकोट के बुर्ज ज्वाहर सिंह वाला के ग्रंथी गोरा सिंह ओर बरगाडी के गुरमुख सिंहको पत्रकारों केसमक्ष पेश किया ओर बताया कि कैसे पुलिस ने बेकसूर सिखोंको पकड कर उनपर भारी टार्चर किया ओर कहा कि वो मानें के गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी उन्होने की है या करवाई है। पर बाद में पकडे गए सारे सिख निर्दोश पाएगए। खैहरा ने कहा कि गोरा सिंहव गुरमुख तो मीडीया के सामने आ गए पर रुपिंद्र व जसविंद्र सिंह जैसे दो भाईयों को जिस प्रकार पुलिस ने थर्ड डिगरी टाचर्र किया वोतो बेचारे डर के मारे कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।

खैहरा ने कहा कि जसटिस जोरा सिंह को आप पार्टी ने फरीदकोट से चुनाव लडने के लिए लालच देकर पार्टी में तो शामिल कर लिया पर जिस प्रकार जोरा सिंह बेकसूर सिखो के नाम ले रहे हैं इससे साफ हैं कि वो डेरा प्रेमीयों को लुभाने के चक्कर में बेकसूर सिखों पर दोबारा तशदद करवाना चाह रहे हैं। 

उन्होने कहा कि इसी जोरा सिंहकी रिपोर्ट में किसी डेरा प्रेमी को बेअदबी के लिए दोषी नहीं ठहराया गया ओर ना ही अकाली दल के किसी नेता या पुलिस के डीजीपी व अन्य किसी अधिकारी को दोषी ठहराया गया। उन्होंने कहा कि अगर जोरा सिंह कहते हैं कि उनकी रिपोर्ट को सरकार ने मान्यता जानबूझ कर नहीं दी तो वो क्योंकि कमिशन के लिए सरकार से लिए सारेपैसे सराकर को वापिस करते। खैहरा ने कहा कि खुद जसटिस काटजू ने अपनी रिपोर्ट में जोरा सिंह की रिपोर्ट को तथ्यहीन बताया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!