लाल किले की हिंसा कांग्रेस के सिर पर फोडऩे की कोशिश कर रहे हैं जावडेकर: कैप्टन

Edited By Vatika,Updated: 28 Jan, 2021 05:45 PM

javadekar trying to shift red fort blame on congress amarinder

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने आज लाल किले की हिंसक घटना की जि़म्मेदारी किसी अन्य के सिर मढ़ने की घिनौनी और निराशाजनक कोशिश के लिए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर पर तीखा हमला बोला है।

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने आज लाल किले की हिंसक घटना की जि़म्मेदारी किसी अन्य के सिर मढ़ने की घिनौनी और निराशाजनक कोशिश के लिए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर पर तीखा हमला बोला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना को स्पष्ट तौर पर जावडेकर की अपनी भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों और वर्करों ने आम आदमी पार्टी के साथ मिलीभुगत करके भड़काया था, जबकि इस समूचे घटनाक्रम में कांग्रेस तो कहीं भी नहीं थी।

जावडेकर द्वारा कांग्रेस पार्टी और पंजाब में उनकी सरकार के खिलाफ लगाए गए बेबुनियाद दोषों का सख़्त जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘लाल किले पर निशान साहिब लहराते समय कैमरे में कैद हुए चेहरे कांग्रेस के नहीं, बल्कि भाजपा और आप के वर्करों और समर्थकों के हैं।’’ कैप्टन ने यह टिप्पणी उस समय की जब दिल्ली पुलिस ने भाजपाई सांसद सनी देओल के नज़दीकी दीप सिद्धू को हिंसा के लिए भड़काने वालों में से एक के तौर पर पहचाना गया है और आप का मैंबर अमरीक मिक्की भी हिंसा वाली जगह पर उपस्थित था। कैप्टन ने बताया कि किसी किस्म की अराजकता में लाल किले पर कांग्रेस का एक भी नेता या वर्कर नहीं देखा गया। उन्होंने कहा कि यहां तक कि 26 जनवरी को घटी इस घटना के लिए किसान भी जि़म्मेदार नहीं हैं और बिना शक समाज विरोधी तत्वों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया, जिन्होंने ट्रैक्टर रैली में घुसपैठ कर ली थी।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए, जिससे किसी भी राजनैतिक पार्टी या यहां तक कि किसी तीसरे मुल्क, जिसके बारे में भाजपा के नेताओं द्वारा दोष लगाए जा रहे हैं, की संभावित भूमिका का पता लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि यह भी यकीनी बनाया जाए कि गुनाहगारों को सज़ा मिले और असली किसानों को बिना वजह परेशान या बदनाम न किया जाए। राहुल गांधी पर हिंसा के लिए उकसाने के लगाए गए दोषों के लिए केंद्रीय मंत्री पर बरसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘क्या कांग्रेसी नेता ने किसी को लाल किले पर चढऩे के लिए कहा था? उन्होंने ऐसा नहीं किया। बल्कि ये भाजपा और आप के लोग थे, जिन्होंने यह सब कुछ किया।’’ उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने इस हिंसा की तुरंत निंदा की थी और यह भी स्पष्ट किया था कि हिंसा किसी भी समस्या का हल नहीं है। जावडेकर के दोषों को ख़ारिज करते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा, ‘‘इन दोषों में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है, बल्कि भाजपा नेता द्वारा हिंसा में अपनी पार्टी का हाथ होने के कारण पर्दा डालने के लिए दोष मढऩे की कोशिश की गई। भाजपा स्थिति को संभालने में बुरी तरह नाकाम सिद्ध हुई है, जिन्होंने ख़ुद ही सबसे पहले काले कृषि कानूनों को अपने मनमाने ढंग से लागू करके ऐसे हालात पैदा किए।’’
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!