Edited By Vatika,Updated: 19 Jul, 2025 03:24 PM

नायब तहसीलदार जसबीर कौर को सस्पेंड कर दिया है।
गुरदासपुर (विनोद, हरमन) पंजाब सरकार ने फतेहगढ़ चूड़ियां की नायब तहसीलदार जसबीर कौर को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें जसबीर कौर एक पटवारी से पैसे लेते हुए दिखाई दे रही हैं। इसी वीडियो के आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
पंजाब सरकार द्वारा जारी किए गए निलंबन पत्र में लिखा गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नायब तहसीलदार जसबीर कौर को एक पटवारी से रिश्वत लेते हुए देखा गया है। सरकार ने कहा है कि वह भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी वजह से जसबीर कौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
निलंबन की अवधि के दौरान जसबीर कौर का मुख्यालय डिप्टी कमिश्नर, फाजिल्का के कार्यालय में रहेगा। डिप्टी कमिश्नर, फाजिल्का उनकी उपस्थिति की रिपोर्ट प्रतिदिन संबंधित विभाग को भेजेंगे। यहीं नहीं, वायरल वीडियो में रिश्वत देते हुए दिख रहे पटवारी के खिलाफ भी कार्रवाई की सिफारिश की गई है।