जालंधर(चोपड़ा): पंजाब सरकार के ठेका मुलाजिमों को कैप्टन सरकार में कैप्टन से मिलने का समय नहीं दिया जा रहा। जिस कारण वे निराश हैं। लोहड़ी वाले दिन इन मुजालिजों ने सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह से मिलने का समय मांगने की गुजारिश करने का अनोखा तरीका अपनाया।

लोहड़ी के दिन पीपे लेकर यह ठेका मुलाजिम अपने बच्चों के साथ विधायक रिंकू के घर के लिए रवाना हुए लेकिन पुलिस ने विधायक के घर से काफी दूर इन्हें रोक लिया। हालांकि विधायक सुशील रिंकू को खुद मौके पर आ उनसे मिले और उन्होंने उनसे मांग पत्र लिया मगर मुलाकात करवाने की गारंटी नहीं दी जिस पर इन लोगों ने हुक्का वी हुक्का कांग्रेस दा शासन भुक्खा जैसे नारे लगाए।

लोहड़ी के दिन जालंधर में टला बड़ा हादसा, इंडियन गैस एजैंसी के गोदाम में भीषण आग
NEXT STORY