जलालाबाद हिंसा मामला: SSP ने कहा- विधायक आवला और उनके बेटे का कोई रोल नहीं

Edited By Tania pathak,Updated: 07 Feb, 2021 10:25 AM

jalalabad violence case ssp said  mla awla and her son have no role

जलालाबाद के तहसील काम्प्लैक्स में अकालियों व कांग्रेसियों के बीच हुई हिंसा मामले में थाना पुलिस जलालाबाद ने शनिवार को 8 और लोगों को नामजद किया है।

जलालाबाद (निखंज, जतिंदर): जलालाबाद के तहसील काम्प्लैक्स में अकालियों व कांग्रेसियों के बीच हुई हिंसा मामले में थाना पुलिस जलालाबाद ने शनिवार को 8 और लोगों को नामजद किया है। जिनमें दीपक वर्मा, बलजीत सिंह कपूर, मोहन सिंह बेदी, हरभगत सिंह लाडी धवन निवासी जलालाबाद व बलजिंद्र सिंह उर्फ ङ्क्षबदर सिद्धूवाला बस्ती बाबा सरुप, काला संधू, विक्रमजीत सिंह व मलकीत सिंह के नाम शामिल हैं। इससे पहले मुकद्दमा नंबर 30 के तहत धारा 307 के अतिरिक्त आई.पी.सी. की धाराओं के तहत 3 व्यक्तियों के खिलाफ पर्चा दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू की गई थी। 
जिला फाजिल्का के एस.एस.पी. हरजीत सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, जिसमें जलालाबाद के विधायक रमिंदर आवला और उनके सुपुत्र का कोई रोल नहीं है।

उल्लेखनीय है कि दीपक वर्मा वार्ड नंबर-14, मोहन सिंह बेदी वार्ड नंबर-13, हरभगत सिंह लाडी धवन वार्ड नंबर-4 व बलजीत सिंह कपूर की पत्नी वार्ड नंबर-15 से अकाली दल की उम्मीदवार हैं। 2 फरवरी को जलालाबाद के तहसील काम्प्लैक्स में स्थानीय निकाय चुनावों में नामाकंन पत्र दाखिल करते वक्त अकालियों व कांग्रेसियों के बीच पत्थरबाजी और गोलियां चली थीं, जिसमें 4 लोग घायल हुए थे। 

इसमें जलालाबाद के विधायक रमिंदर आवला और शिअद प्रधान सुखबीर बादल की गाडिय़ां भी क्षतिग्रस्त हुई थीं। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ क्रॉस मामला दर्ज किया था। अब पुलिस अपनी जांच में आरोपियों की पहचान कर उन्हें नामजद कर रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!