इंटरनैट का दौर, नहीं रोक सका ग्रिटिंग कार्ड्स का चलन

Edited By Vaneet,Updated: 31 Dec, 2019 02:13 PM

internet round could not stop the practice of greeting cards

सदियों से अपने जज्बातों को ग्रिटिंग कार्ड के जरिए भेजने वालों पर आज बढ़ रहा दौर अपना कोई...

अमृतसर(कविशा): सदियों से अपने जज्बातों को ग्रिटिंग कार्ड के जरिए भेजने वालों पर आज बढ़ रहा दौर अपना कोई खास असर नहीं डाल सका है। बेशक लोग सोशल मीडिया के रास्ते लोगों को अपने संदेश भेजने के लिए इंटरनैट का इस्तेमाल कर रहे है, मगर बाजार में आज भी बहुत सी ऐसी कंपनियां है जो हर मौके और त्यौहारों के लिए इनके शौकीनों को नए-नए ग्रिटिंग कार्ड बना कर दे रही हैं और इन कार्डों के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त करने वालों की गिनती भी अभी कम नहीं हुई है। बाजार में नव वर्ष के उपलक्ष्य में विभिन्न गिफ्ट शॉप्स पर तरह तरह के ग्रिटिंग कार्ड्स और उपहार देखने को मिले। 

PunjabKesari

ग्रिटिंग कार्ड में जो कि बाजार में 100 रुपए से लेकर 1 हजार रुपए तक उपलब्ध है, जिनमें म्यूजिकल कार्ड्स, कुलाज कार्ड्स, इम्बोसिंग कार्ड्स आदि उपलब्ध है। इसकी खरीदारी के लिए युवाओं में खासा उत्साह भी देखने को मिला। गिफ्ट शॉपस के मालिकों का कहना है कि भले ही इंटरनैट के जरिए नव वर्ष की शुभकामनाएं दी जाती हैं लेकिन ग्रिटिंग की अपनी एक अलग जगह है और भावनाओं पर सोशल मीडिया भारी नहीं पड़ता। इसके अतिरिक्त नव वर्ष के संबंध में उपहार भी मार्कीट में देखने को मिले, जिनमें टैडीबीयर, 2020 के सुनहरी लोगों, बच्चों की ऐनकें तथा अन्य आकर्षक उपहार भी शामिल हैं।  

Image result for internet"

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!