अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन 5 नवम्बर को सुल्तानपुर लोधी में होगा सम्पन्न

Edited By Vatika,Updated: 07 Sep, 2019 11:21 AM

international city kirtan will be completed on 5 november in sultanpur lodhi

गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाश पर्व को समर्पित गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब पाकिस्तान से पहली अगस्त को चला अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन 5 नवम्बर को गुरुद्वारा श्री बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी में सम्पूर्ण होगा।

अमृतसर(दीपक): श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाश पर्व को समर्पित गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब पाकिस्तान से पहली अगस्त को चला अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन 5 नवम्बर को गुरुद्वारा श्री बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी में सम्पूर्ण होगा। यह घोषणा शिरोमणि कमेटी प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल ने नगर कीर्तन के रूट को लेकर बुलाई सब कमेटी की बैठक में की। 

सब कमेटी प्रमुख और शिरोमणि कमेटी मैंबर जत्थेदार तोता सिंह ने बताया कि 15 अक्तूबर को नगर कीर्तन पंजाब में प्रवेश करेगा और अलग-अलग पड़ावों से होता हुआ 21 दिन बाद प्रकाश पर्व समागमों के केंद्र स्थान सुल्तानपुर लोधी पहुंचेगा। 4 नवंबर को स्टेट गुरुद्वारा कपूरथला में रात्रि विश्राम के बाद 5 नवम्बर को गुरुद्वारा श्री बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी के लिए प्रस्थान करेगा। वहां नगर कीर्तन का भव्य स्वागत होगा। हवाई जहाज से फूलों की वर्षा होगी और बैंड के साथ गतका अखाड़े करतब दिखाएंगे। सभा में पूर्व प्रधान बीबी जागीर कौर, जत्थेदार गुलजार सिंह रणीके, दरबारा सिंह गुरु, भाई मनजीत सिंह, मैंबर भाई राम सिंह, जत्थेदार गुरिन्द्रपाल सिंह गोरा, सविन्दर सिंह सभ्रवाल, भाई अजायब सिंह अभ्यासी, सचिव महेन्द्र सिंह आहली और मनजीत सिंह बाठ, मीत सचिव सकत्तर सिंह आदि मौजूद थे।

बिलासपुर से अगले पड़ाव के लिए रवाना
उधर, अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन आज संबलपुर से बिलासपुर के लिए प्रस्थान कर गया। प्रताप सिंह ने बताया कि संबलपुर में नगर कीर्तन के प्रस्थान से पहले रागी जत्थों ने कीर्तन किया और अरदास कर पांच प्यारों को सिरोपा दिए गए। इससे पहले बीती रात संबलपुर पहुंचने पर संगत ने नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया। प्रस्थान के समय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सुरजीत सिंह, सैक्रेटरी अमरजीत सिंह, खजांची गीतम सिंह के अलावा शिरोमणि कमेटी के अतिरिक्त मैनेजर परमजीत सिंह, सुपरवाइजर रजवंत सिंह रंधावा, गुरमेज सिंह, बलदेव सिंह, गुरदेव सिंह, बख्शीश सिंह, भाई जगदेव सिंह हैड प्रचारक, भाई गुरसेवक सिंह प्रचारक, भाई राजबीर सिंह, भाई खुशबीर सिंह आदि मौजूद थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!