AAP विधायकों को लौटाने का मामला: भारतीय हाई कमीशन ने कैनेडियन सरकार के समक्ष उठाया मुद्दा

Edited By Vatika,Updated: 31 Aug, 2018 08:45 AM

indian high commission takes matter of misbehaviour with aap

पंजाब के 2 विधायकों को ओटावा एयरपोर्ट से वापस भारत भेजने का मसला भारतीय हाई कमीशन ओटावा की तरफ से कैनेडियन सरकार के समक्ष उठाया गया है।

चंडीगढ़ (ब्यूरो): पंजाब के 2 विधायकों को ओटावा एयरपोर्ट से वापस भारत भेजने का मसला भारतीय हाई कमीशन ओटावा की तरफ से कैनेडियन सरकार के समक्ष उठाया गया है।
PunjabKesari
इस संबंधी जानकारी भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक पत्र लिखकर पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह को दी है। इससे पहले 25 जुलाई, 2018 को एक चिट्ठी लिखकर स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने केंद्रीय विदेश मंत्री से मांग की थी कि इस मामले का गंभीर नोटिस लिया जाना चाहिए, क्योंकि लोगों के चुने हुए प्रतिनिधियों के प्रति कैनेडियन अथॉरिटी का व्यवहार सही नहीं था।

उन्होंने लिखा था कि कैनेडियन अथॉरिटी का फर्ज बनता था कि वह पंजाब के ‘आप’ के विधायकों अमरजीत सिंह सन्दोआ और कुलतार सिंह संधवां की सहायता करते और विनम्रता भरा व्यवहार अपनाते। विदेश मंत्री ने बताया कि कनाडा सरकार ने जानकारी दी है कि इस मामले संबंधी कनाडा बार्डर सर्विस एजैंसी के साथ संबंध बनाया हुआ है और विधायकों को वापस भेजने के कारणों संबंधी विस्तृत प्रतिक्रिया मांगी गई है। विदेश मंत्री ने बताया कि भारत सरकार इस मामले को कनाडा सरकार के समक्ष गंभीरता से उठा रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि भविष्य में ऐसी कोई घटना न घटे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!