बारिश में कॉलेज समक्ष छात्राओं व अभिभावकों ने लगाया धरना

Edited By Des raj,Updated: 08 Aug, 2018 09:30 PM

in rain girl and parents take portest in the college

संत दरबारा सिंह कॉलेज एजुकेशन फॉर वूमैन गांव लोपों द्वारा दलित छात्राओं की पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम तहत फीस माफ होने के बावजूद मांगी जा रही फीसों के खिलाफ विद्याॢथयों ने दूसरे दिन भी कॉलेज के गेट समक्ष बारिश में धरना लगाया। इस दौरान छात्राओं ने...

बधनी कलां (मनोज): संत दरबारा सिंह कॉलेज एजुकेशन फॉर वूमैन गांव लोपों द्वारा दलित छात्राओं की पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम तहत फीस माफ होने के बावजूद मांगी जा रही फीसों के खिलाफ विद्याॢथयों ने दूसरे दिन भी कॉलेज के गेट समक्ष बारिश में धरना लगाया। इस दौरान छात्राओं ने रोष मार्च निकालकर कॉलेज के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

धरने दौरान पंजाब स्टूडैंट्स यूनियन के महासचिव कर्मजीत कोटकपूरा, जिलाध्यक्ष मोहन सिंह औलख, बसपा के नेता संत राम मल्लियां, हरजीत मसीह, मनरेगा मजदूर यूनियन के नेता हरजिंद्र सिंह भट्टी, नौजवान सभा के नेता राजू बिलासपुर आदि ने कहा कि छात्राओं का आज भी कॉलेज गेट समक्ष धरना जारी है लेकिन दूसरे दिन भी कोई अधिकारी बातचीत के लिए नहीं आया जिस कारण छात्राएं व अभिभावक जत्थेबंदियों के नेतृत्व में कॉलेज के गेट का ताला तोड़कर कॉलेज में दाखिल हो गए। इस उपरांत पुलिस प्रशासन बातचीत के लिए आया लेकिन कॉलेज मैनेजमैंट बातचीत के बाद भी फीसें भरवाने के लिए अड़ा हुआ है। 

ये भी थे मौजूद
 इस मौके पर ग्रामीण मजदूर यूनियन के नेता अवतार सिंह रसूलपुर, पी.एस.यू. के नेता सुखविंद्र कौर डरोली, मनदीप रसूलपुर, रणदीप सिंह रवि, अर्शदीप कौर बिलासपुर, ऑल इंडिया स्टूडैंट फैडरेशन के बोहड़ सिंह, क्रांतिकारी मजदूर नेता हरबंस सिंह के अलावा विद्यार्थी व उनके अभिभावक उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!