अगर हाईकमान ने महेश इन्द्र सिंह को जिला कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया तो कांग्रेसी देंगे इस्तीफे : पार्षद

Edited By Punjab Kesari,Updated: 01 Jul, 2018 09:34 PM

if mahesh made district chief then will give resignation councilor

कस्बा की नगर कौंसिल के 15 वार्डों के पार्षदों ने अध्यक्ष अनु मित्तल की अध्यक्षता में बैठक करके कहा कि विधानसभा हलका बाघापुराना के विधायक दर्शन सिंह बराड़ की सीनियरता को नजर अंदाज करके कांग्रेस पार्टी द्वारा सरकार में बनती योग्य नुमाइंदगी न देने कारण...

बाघापुराना(राकेश) : कस्बा की नगर कौंसिल के 15 वार्डों के पार्षदों ने अध्यक्ष अनु मित्तल की अध्यक्षता में बैठक करके कहा कि विधानसभा हलका बाघापुराना के विधायक दर्शन सिंह बराड़ की सीनियरता को नजर अंदाज करके कांग्रेस पार्टी द्वारा सरकार में बनती योग्य नुमाइंदगी न देने कारण जहां पहले ही हलके के कांग्रेसी वर्करों में रोष देखने को मिल रहा है, वहीं इन अफवाहों ने वर्करों के राजनीतिक घांवों पर नमक डालने का काम किया कि कांग्रेस से बागी होकर गत विधानसभा में अकाली दल के विधायक तहत जाने जाते कांग्रेसी वर्करों पर बेहद तशदद करने वाले महेश इन्द्र सिंह निहाल सिंह वाला को पार्टी हाईकमान द्वारा जिला मोगा का अध्यक्ष नियुक्त किया जा रहा है। 

यही नहीं कई कट्टड़ व टकसाली कांग्रेसियों ने तो ऐसा होने की स्थिति में पार्टी को अलविदा कहने की भी घोषणा की है। इस घटना से इस हलके से अकाली दल के मजबूत गुट को तोड़कर कांग्रेस पक्षीय बनाने में योगदान डालने वाले दर्शन सिंह बराड़ व उनके परिवार की नीतियों पर पानी फिर जाएगा। वहीं पुन: से इस हलके पर अकाली दल का कब्ज़ा हो जाएगा। 

इन अफवाहों के बाद स्थानीय नगर कौंसिल के समूचे 15 पार्षदों की एक बैठक हुई, जिसमें हो रही इस कथित नियुक्ति का न सिर्फ डटकर विरोध करने का फैसला किया गया, बल्कि जरूरत पडऩे पर अपने इस्तीफे भी पार्टी को सौंपने का फैसला किया गया। बैठक को संबोधित करते नर सिंह बराड़, अनु मित्तल, जगसीर गर्ग, अजय गर्ग, रिंकू कुमार, चमन लाल, जगसीर जग्गा, गुरमीत कौर, मनदीप कौर, रवीता शाही, कुलविंदर कौर, बलवीर कौर बराड़, परमजीत सिंह, रमनदीप कौर ने कहा कि पहले विधानसभा का चुनाव कांग्रेस पार्टी द्वारा लडऩे उपरांत अकाली दल की छत्तरी पर जाकर विधायक का आनंद मानने वाले महेश इन्द्र सिंह निहाल सिंह वाला द्वारा कांग्रेसी वर्करों व नेताओं को दिए घांव आज भी भरे नहीं हैं। 

पार्षदों ने कहा कि कांग्रेसी वर्करों पर न सिर्फ झूठे मामले दर्ज करवाए गए, बल्कि पुलिस व प्रशासन के जोर पर लोकसभा, नगर कौंसिल व अहम अवसरों पर कट्टर व टकसाली कांग्रेसियों को रातों रात अकाली दल में आने के लिए मजबूर भी किया गया। अगर आज ऐसे व्यक्ति को पुन: से पार्टी सम्मानजनक पद देती है तो टकसाली वर्करों व नेताओं में होने वाली बगावत को पार्टी को ध्यान में रखना चाहिए। इस बैठक में सीनियर कांग्रेसी नेता बिट्टू मित्तल, गुरमुख सिंह, जागीर सिंह बराड़, नरेश जैदका, वरुण जैदका आदि सदस्य उपस्थित थे।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!