Edited By Subhash Kapoor,Updated: 14 Dec, 2024 06:26 PM
पंजाब के लुधियाना में आग लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि लुधियाना के जगराओं स्थित रिफाइनरी में भीषण आग लगने से अफरा-तफरा मच गई तथा चारों तरफ धुआं ही धुआं छा गया।
लुधियाना : पंजाब के लुधियाना में आग लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि लुधियाना के जगराओं स्थित रिफाइनरी में भीषण आग लगने से अफरा-तफरा मच गई तथा चारों तरफ धुआं ही धुआं छा गया।
जानकारी अनुसार जगराओं के सिधवां बेट रोड पर गांव तपड़ हरनिया में बनी एपी रिफाइनरी में भीषण आग लग गई, जिस कारण फैक्ट्री के अंदर पड़ी पराली भी जल कर राख हो गई। तेज हवा चलने से आग की लपटें इतनी तेज उठ रही थीं कि पराली के ढेर जलकर राख हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंचे तथा आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है, लेकिन आग से उठा धुआं शहर के चारों तरफ फैलने से अंधेरा ही अंधेरा छा गया।