खालसाई शानो-शौकत का प्रतीक होला मोहल्ला पर्व सम्पन्न

Edited By Punjab Kesari,Updated: 03 Mar, 2018 06:04 PM

hola mohalla festivals celebrated khalsai shaan shauk

श्री आनंदपुर साहिब की पवित्र धरती पर मनाए गए 3 दिवसीय राष्ट्रीय त्यौहार होला मोहल्ला का आज शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा तख्त श्री केसगढ़ साहिब से पांच प्यारों की अगुवाई में निकाले गए नगर कीर्तन के साथ शानो-शौकत के साथ समापन हो गया। ....

रूपनगर/श्री आनंदपुर साहिब(विजय): श्री आनंदपुर साहिब की पवित्र धरती पर मनाए गए 3 दिवसीय राष्ट्रीय त्यौहार होला मोहल्ला का आज शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा तख्त श्री केसगढ़ साहिब से पांच प्यारों की अगुवाई में निकाले गए नगर कीर्तन के साथ शानो-शौकत के साथ समापन हो गया। 

प्रात: सबसे पहले तख्त श्री केसगढ़ साहिब में पिछले दिनों से रखे गए श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए। इसके उपरांत धार्मिक दीवान सजाए गए। धार्मिक दीवान को संबोधित करते हुए श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह, तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुवीर सिंह, तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोविंद सिंह लौंगोवाल, दमदमी टकसाल के प्रमुख बाबा हरनाम सिंह धुंमा, श्री दरबार साहिब के हैड ग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह, श्री अकाल तख्त साहिब के हैड ग्रंथी भाई मलकीत सिंह, तख्त साहिब के हैड ग्रंथी ज्ञानी फूला सिंह, शिरोमणि कमेटी मैंबर प्रिंसीपल सुरेन्द्र सिंह ने देश-विदेश की संगत को होला मोहल्ला के पवित्र पर्व की बधाई दी एवं मेले की संपूर्णता संबंधी जानकारी दी। 

दीवान के उपरांत अरदास के बाद दोपहर करीब 12 बजे तख्त साहिब से पांच प्यारों के नेतृत्व में नगर कीर्तन आरंभ किया गया। यह नगर कीर्तन तख्त साहिब से चल कर गुरुद्वारा किला आनंदगढ़ साहिब, नई आबादी, वेरका चौक, मेन सड़क, अगमपुर चौक, गुरुद्वारा किला लोहगढ़ साहिब, गुरुद्वारा माता जीतो जी में होता हुआ वापस तख्त श्री केसगढ़ साहिब में पहुंचाया। इस मौके पर अतिरिक्त सचिव परमजीत सिंह सरोआ तथा प्रताप सिंह, शिरोमणि कमेटी मैंबर अमरजीत सिंह, मैनेजर रणजीत सिंह, तख्त साहिब के पूर्व हैडग्रंथी ज्ञानी सुखविन्द्र सिंह, सूचना अधिकारी हरदेव सिंह, उप प्रबंधक अमरजीत सिंह जिंदवड़ी, गाइड भूपेन्द्र सिंह एवं अन्य मुख्य रूप से मौजूद थे। 

बुड्ढा दल द्वारा भी निकाला गया नगर कीर्तन 
पंथक रिवायत के मुताबिक होला मोहल्ला के अंतिम दिन स्थानीय गुरुद्वारा गुरु का बाग छावनी निहंग सिंहों से शिरोमणि पंथ अकाली बुड्ढा दल पांचवा तख्त के निहंग प्रमुख जत्थेदार बाबा बलवीर सिंह के योग्य नेतृत्व में नगर कीर्तन निकाला गया, जिसमें हजारों की तादाद में निहंग सिंहों ने हाथी, घोड़ों पर सवार होकर शमूलियत की। इसके उपरांत प्रत्येक साल की तरह निहंग प्रमुख बाबा बलवीर सिंह की अगुवाई में समूह निहंग सिंह संगठन हजारों निहंग सिंहों के साथ यहां के ऐतिहासिक चरण गंगा स्टेडियम में पहुंचे। जहां निहंग सिंहों द्वारा युद्धक खेलें जिनमें घुड़सवारी, नेजेबाजी, गतका आदि के हैरतअंगेज करतब दिखा कर संगत को निहाल किया। 

मीडिया कर्मी हुए परेशान 
होला मोहल्ला के अंतिम दिन तख्त श्री केसगढ़ साहिब से निकाले गए नगर कीर्तन पर पुष्प वर्षा हेतु शिरोमणि कमेटी की तरफ से स्पैशल बुलाई गई टीम से संगत को परेशानी का सामना करना पड़ा। फूल गिराने वाली टीम के कुछ मैंबर्स द्वारा संगत के साथ कथित अभद्र व्यवहार भी किया गया, जिसमें मीडिया कर्मियों को भी परेशानी उठानी पड़ी। इस दौरान जहां एक सिख मीडिया कर्मी की पगड़ी उतर गई व एक सीनियर पत्रकार जमीन पर गिर गया, जिनकी टांग पर चोट पहुंची। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डी.एस.पी. रमिन्द्र सिंह काहलों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!