हरसिमरत के बयान से सूबे की राजनीतिक फिजा में नई हलचल,वेरका का पलटवार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 14 May, 2018 02:03 PM

harsimrat s statement brings new stir in the political fray of the state

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के बयान ने सूबे की राजनीतिक फिजा में नई हलचल पैदा कर दी।

बठिंडाः केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के बयान ने सूबे की राजनीतिक फिजा में नई हलचल पैदा कर दी। बीबी बादल ने मीडिया सामने न सिर्फ कांग्रेस  पर बड़ा हमला बोला बल्कि कांग्रेस को सबसे भ्रष्ट पार्टी करार दिया। इतना ही नहीं हरसिमरत बादल ने तो यहां तक कह दिया कि जिस तरह C for Congress और C for Captain है, उसी तरह एक C for Corruption भी है। हरसिमरत ने कहा कि कांग्रेस की सरकार कभी भी घोटालों से दूर नहीं रह सकती। हरसिमरत बादल के शब्द इतने तीखे थे कि कांग्रेस द्वारा जवाब देना जरुरी था जिसका पलटवार कांग्रेस विधायक राज कुमार वेरका द्वारा दिया गया।

 

विधायक वेरका ने कहा कि हरसिमरत कौर बादल को लोग कहते हैं HKB जिसका मतलब है  हर एक का बेड़ा गरक है। उन्होंने कहा कि बादल अकाली दल का मतलब है BAD है। बादल अकाली दल ने हर किसी को तबाह कर दिया है। उन्होंने कहा कि अकाली दल तीसरे नंबर की पार्टी है और बहुत जल्द शाहकोट चुनाव हार कर चौथे नंबर पर पहुंच जाएगी। सूबे में शाहकोट उप चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है। सभी पार्टियां एक दूसरे के पर कतरने में जुटी हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!