सिख छात्रा के स्कूल में काट दिए थे बाल,चेयरमैन व प्रिंसीपल के खिलाफ मामला दर्ज

Edited By Updated: 17 Dec, 2016 08:59 AM

gurdaspur school chairman booked for cutting hair of sikh girl student

छात्रा  के बाल काटने के मामले में पुलिस ने   निजी स्कूल के चेयरमैन और प्रिंसीपल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

गुरदासपुरः  छात्रा  के बाल काटने के मामले में पुलिस ने   निजी स्कूल के चेयरमैन और प्रिंसीपल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चेयरमैन संजय महाजन और  स्कूल की प्रिंसीपल रजनी महाजन तथा  चेयरमैन  के बेटे पीयूष महाजन पर दीनानगर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 295-ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि छात्रा द्वारा 2 चोटियों न करने पर उसके बाल काट दिए गए थे। स्कूल प्रबन्धकों द्वारा लड़कियों को स्कूल परिसर में 2 चोटियां करके आने हेतु फरमान सुनाया गया था।  इस मामले के बाद शहर में हंगामा हो रहा था। विभिन्न सिख संगठनों ने  थाना चौक में धरना लगा कर यातायात ठप्प कर दिया था। सिख संगठनों द्वारा दिए धरने का नेतृत्व कर रहे भोला सिंह ने बताया कि दीनानगर के मदर प्राइड स्कूल के प्रबन्धक संजय महाजन द्वारा स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ रही ईशा नामक लड़की के बाल काट दिए गए थे। 

लड़की की माता रजवन्त कौर ने इस घटना संबंधी दीनानगर पुलिस को शिकायत दी थी परन्तु पुलिस द्वारा स्कूल प्रबन्धक के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके रोषस्वरूप आज विभिन्न सिख संगठनों ने थाने के पास मेन चौक में यातायात ठप्प करके धरना लगा दिया था।  
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!