गुरदासुपर रैली में मलिक ने सलारिया के इलावा नहीं दिया किसी को बोलने का मौका

Edited By Vaneet,Updated: 04 Jan, 2019 12:11 PM

gurdaspur rally malik did not give any other than salaria speak anyone

प्रधानमंत्री की आज की रैली का आयोजन तो पंजाब भाजपा ने किया था, परंतु रैली का अधिकतर खर्च गुरदासपुर से गत वर्ष लोकसभा ...

गुरदासपुर(विनोद/ हरमनप्रीत): प्रधानमंत्री की आज की रैली का आयोजन तो पंजाब भाजपा ने किया था, परंतु रैली का अधिकतर खर्च गुरदासपुर से गत वर्ष लोकसभा चुनाव लडऩे वाले उद्योगपति स्वर्ण सलारिया ने अपने जिम्मे लिया हुआ था जिसमें पंडाल का सारा खर्च, लंगर आदि मुख्य था। उन्होंने जिला गुरदासपुर में 500 से अधिक फ्लैक्स भी नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए लगाए हुए थे परंतु हैरानी की बात यह रही कि उन्हें एक तो मंच में दूसरी पंक्ति में बैठाया गया दूसरा उन्हे बोलने का मौका तक नहीं दिया गया। एक बार मोदी के पहुंचने से पहले वह मंच पर कुछ बोलने के लिए आए भी तो भाजपा के पंजाब प्रधान श्वेत मलिक ने उन्हें मंच पर से बोलने की इजाजत नहीं दी।
PunjabKesari
श्वेत मलिक ने नहीं दिया अकाली नेताओं को बोलने का मौका
इसी तरह रैली में 4 घंटे लोग तथा मुख्य नेता मंच पर बैठे रहे, परंतु पंजाब भाजपा के प्रधान श्वेत मलिक ने भाजपा तथा अकाली नेताओं को बोलने का मौका नहीं दिया जबकि मंच पर सम्बोधन करने की बजाय कलाकार गीत गाते रहे, जबकि केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल तक को मोदी के आने से पहले मंच से सम्बोधन करने के लिए बुलाया जा सकता था। यहां तक कि स्वर्ण सलारिया जिसे इस सारी रैली का इंचार्ज बनाया था, को भी मंच से संबोधित करने या अंत में सभी का धन्यवाद करने का मौका भी नहीं दिया गया। 

क्या कहते हैं सलारिया
वहीं स्वर्ण सलारिया ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। वह भाजपा के एक सिपाही हैं तथा एक साधारण वर्कर के रूप में भी पार्टी का काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मंच से बोलने संबंधी सारा कार्यक्रम पहले से निर्धारित था। मैंने 15 दिन लगातार मेहनत कर रैली को सफल बनाने की हरसंभव कोशिश की है तथा हर वर्कर ने अपनी बनती भूमिका निभाई है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!