आल इंडिया आंगनवाड़ी वर्कर/हैल्पर यूनियन की बैठक दौरान सरकार ने मांगें मानने का दिया भरोसा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 23 May, 2018 03:44 PM

government relied on to accept demands

आल इंडिया आंगनवाड़ी वर्कर/हैल्पर यूनियन की बैठक पंजाब भवन चंडीगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म महिंदरा,वन्य मंत्री साधू सिंह धर्मसोत व शिक्षा मंत्री ओ.पी सोनी के साथ हुई।

जलालाबाद (सेतिया): आल इंडिया आंगनवाड़ी वर्कर/हैल्पर यूनियन की बैठक पंजाब भवन चंडीगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म महिंदरा,वन्य मंत्री साधू सिंह धर्मसोत व शिक्षा मंत्री ओ.पी सोनी के साथ हुई। बैठक दौरान यूनियन ने मांग की कि मुख्यमंत्री द्वाररा कहा गया था कि मिलीयन वेज न देना कानूनी जुर्म है। जब कांग्रेस की सरकार आई तो आई.सी.पी.एम स्कीम को हम संभालेंगे जो आज तक सरकार ने संभाला वह वीडियो की सी.डी भी तीन सदस्यीय कमेटी को दी गई। 

 

स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म महिंदरा ने पंजाब की आर्थिक हालत बुरी तथा खजाना खाली होने की बात कही। लेकिन राज्य अध्यक्ष सरोज छपड़ी वाला ने कहा कि वह 43 वर्ष से ही खजाना खाली हुए सुन रहे है।  उन्होंने कहा कि हम कहने को आंगनवाड़ी वर्कर है लेकिन अभी तक हमें कानूनी तौर पर वर्कर नहीं माना गया। वर्कर हैल्पर को आपके द्वारा किए वादे अनुसार मिलीयन वेज दिया जाए तो स्वास्थ्य मंत्री ने विश्वास दिलाया कि चुनाव खत्म होने के बाद जून के पहले सप्ताह की आपसे बैठक कर हल निकाला जाएगा तथा बढ़ोतरी की जाएगी। 


इसके अलावा वन्य मंत्री साधू सिंह धर्मसोत ने कहा कि आंगनवाड़ी सेंटर में बच्चे आते है वहीं बच्चे प्राईमरी स्कूलों में दाखिल हुए है वह सेंटरों में ही रहेंगे तथा 3-6 वर्ष तक के बच्चों को तुरंत आंगनवाड़ी सेंटरों में भेजा जाएगा। एन.जी.ओ अधीन चल रहे ब्लाकों पर भी विचार किया जाएगा। अंत में राज्य अध्यक्ष सरोज छपड़ी वाला ने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर/हेल्परों द्वारा जो एम.एल.ए से डी.सी राही सी.डी मुख्य मंत्री को देने के कार्यक्रम चल रहा। यह मांगे न माने जाने तक इसी तरह चलता रहेगा। इस मौके समाजिक सुरक्षा स्त्री बाल विकास के डायरैक्टर कविता मोहन सिंह, सुनील कौर बेदी, वित्त सचिव गुरचरण कौर, बलविंदर सिंह खोसा, गुरप्रीत कौर, गुरदीप कौर, शिंदर कौर, प्यार कौर, चरणजीत कौर, निर्मलजीत कौर, मनजिंदर कौर आदि शामिल हुए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!