सरकारी दफ्तरों ने 'चन्नी' के आदेशों की उड़ाई धज्जियां, 10 बजे के बाद भी ऑफिस खाली

Edited By Tania pathak,Updated: 21 Sep, 2021 10:35 AM

government offices flout orders of  channi  office empty even after 10 o clock

पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को जारी पत्र में कहा था कि विभाग प्रमुख अपने-अपने विभाग के स्टाफ की कार्यालयों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक उपस्थिति को यकीनी बनाएंगे और यह हाजिरी सचिवालय से लेकर ब्लॉक व तहसील स्तर तक चैक की जाए....

चंडीगढ़/लुधियाना: पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को जारी पत्र में कहा था कि विभाग प्रमुख अपने-अपने विभाग के स्टाफ की कार्यालयों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक उपस्थिति को यकीनी बनाएंगे और यह हाजिरी सचिवालय से लेकर ब्लॉक व तहसील स्तर तक चैक की जाए। लेकिन इस मुख्यमंत्री की इस बात को स्टाफ गंभीरता से लेता नजर नहीं आ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना जिला परिषद में सचिव व बीडीपीओ दफ्तर 10 बजे तक भी खाली पड़े ही मिले। इतना ही नहीं खाद्य एवं आपूर्ति विभाग कार्यालय में भी अधिकतर कर्मचारी अभी तक नहीं पहुंचे हैं। ऐसे में पहले दिन ही स्टाफ की तरफ से मुख्यमंत्री चन्नी की बात की अवहेलना करना कई सवाल खड़े कर रहा है। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि पहले ही दिन मुख्यमंत्री चन्नी के आदेशों में स्पष्ट कर दिया कि लोगों को सरकारी कार्यालयों से कोई परेशानी न हो। ऐसे में सी.एम. के आदेश पर पर्सोनल विभाग ने सभी विभाग प्रमुखों और अन्य अधिकारियों को पत्र जारी कर सरकारी दफ्तरों में स्टाफ की हाजिरी यकीनी बनाने के लिए सप्ताह में दो दिन चैकिंग करने को कहा है। लेकिन इसका असर अभी भी सरकारी कार्यालयों में देखने को महि मिल रहा। 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!