अच्छी खबर: एमचैम इंडिया के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने वाला पहला राज्य बना 'पंजाब'

Edited By Sunita sarangal,Updated: 04 Sep, 2021 06:53 PM

good news punjab becomes the first state to sign mou with amcham india

पंजाब और अमेरिकन चेंबर आफ कामर्स इन इंडिया (एमचैम इंडिया) दरमियान आज ऐमचैम इंडिया की 29वीं ए.जी.एम. दौरान एक एम.ओ.यू.

चंडीगढ़: पंजाब और अमेरिकन चेंबर आफ कामर्स इन इंडिया (एमचैम इंडिया) दरमियान आज ऐमचैम इंडिया की 29वीं ए.जी.एम. दौरान एक एम.ओ.यू. (सहमति पत्र) पर हस्ताक्षर किए गए, जो अमरीका की मैंबर कंपनियों को राज्य में निवेश और व्यापार के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-साथ अनुकूल माहौल मुहैया करवाएगा। इस सहमति पत्र पर इनवैस्ट पंजाब के सी.ई.ओ. रजत अग्रवाल और एमचैम इंडिया के प्रोग्राम डायरैक्टर राजीव आनंद की ओर से प्रमुख सचिव इनवेस्टमैंट प्रमोशन हुस्न लाल की मौजुदगी में हस्ताक्षर किए गए। एमचैम इंडिया की तरफ से भारत के किसी राज्य के साथ पहला समझौता किया गया है। इसमें एक सांझे कार्य समूह (जे.डबल्यू.जी.) का गठन शामिल है, जिसमें इनवैस्ट पंजाब और एमचैम इंडिया मैंबर हैं, जो निवेश में तालमेल बढ़ाने के लिए काम करेंगे, जिससे पंजाब, भारत और अमरीका में कारोबार करने के लिए उपयुक्त माहौल भी मिलेगा।

इनवैस्ट पंजाब के सी.ई.ओ. रजत अग्रवाल ने कहा कि पंजाब ने भारत में व्यापार शुरू करने की इच्छुक कई प्रसिद्ध बहु-राष्ट्रीय कंपनियों के लिए एक लांचपैड के तौर पर काम किया है। अग्रवाल ने कृषि और फूड प्रासैसिंग, टैकनिकल इंजनियरिंग, टेक्स्टाइल और फार्मा जैसे कई क्षेत्रों में पंजाब आधारित कंपनियों के साथ निवेश या सांझे व्यापार के मौकों बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह निवेश के सम्बन्ध में बड़ी कामयाबी है। पंजाब सरकार के लिए उद्योगीकरण, व्यापार और ख़रीद कर को उत्साहित करने के लिए अमरीका मुख्य देशों में से एक है।

एमाज़ॉन, वॉलमार्ट, कारगिल, टायसन, जोहन डियर, गैटस, पेप्सी, कोका कोला, टेलीपरफारमेंस जैसी 20 से अधिक अमरीकी फर्मों ने पंजाब को अपने पसन्दीदा निवेश स्थान के तौर पर चुना है। अमरीकी और पंजाब आधारित कंपनियों के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में सांझे व्यापार के लिए बहुत से अवसर मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि इनवैस्ट पंजाब को भारत सरकार ने सबसे बढ़िया कारगुज़ारी वाले राज्य (आई.पी.ए.) का दर्जा दिया है।

इनवैस्ट पंजाब के सलाहकार मेजर बी.एस. कोहली ने बताया कि राज्य ने एक कृषि प्रधान राज्य होने की छवि को बदलने के लिए काफ़ी प्रयत्न किए हैं और कई औद्योगिक स्थानों की मौजुदगी के साथ अब पंजाब को एक ताकत के तौर पर देखा जा रहा है। राज्य में पिछले सालों दौरान व्यापार समर्थक प्रगतिशील नीतियां और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के शासन के चलते निवेश में वृद्धि देखी गई है। उन्होंने कहा कि यह राज्य की इच्छा है जो हमें अच्छे शिक्षार्थी बनाती है और हम कारोबारों की तरफ से परीक्षण किया जाना पसंद करेंगे। इस समागम में मौजूद, पैपसिको, गूगल, जोहन डियर, बाऊस एंड लौंब और अमरीका की अन्य प्रसिद्ध कंपनियों के प्रमुख प्रबंधकों ने राज्य के बेमिसाल विकास में भरोसा दिखाया। 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!