बिजली ट्रांसफार्मरों से तेल चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दलाल समेत 15 काबू

Edited By Sunita sarangal,Updated: 24 Nov, 2019 10:39 AM

gang arrested for stealing oil from transformers

150 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं आरोपी

अमृतसर(संजीव): पंजाब भर में बिजली ट्रांसफार्मरों से तेल चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते थाना सिविल लाइन पुलिस ने दलाल समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनसे चोरी का 1200 लीटर तेल, 4 ऑटो, 23 कैन, पाइपें व कीप बरामद की है। ए.डी.सी.पी.-2 संदीप मलिक ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर अदालत से रिमांड पर लिया है और पूछताछ की जा रही है। इस मौके पर ए.सी.पी. सर्बजीत सिंह व थाना इंचार्ज इंस्पैक्टर शिव दर्शन भी मौजूद थे। ए.डी.सी.पी. ने बताया कि ग्रीन एवेन्यू में तेल चोरी के बाद थाना प्रभारी की अगुवाई में विशेष सैल बनाया गया, जिसमें चौकी ग्रीन एवेन्यू इंचार्ज एस.आई. कर्मजीत सिंह भी थे। प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी अब तक जालंधर, फतेहगढ़ चूड़ियां, अमृतसर, देहाती के अलग-अलग क्षेत्रों में तेल चोरी की करीब 150 वारदातें कर चुके हैं। आरोपियों पर पंजाब के विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं जिन्हें लेकर पूछताछ की जा रही है।

बरामद किए गए ऑटो 

  • पी.बी.02 बी.एम. 9944 
  • पी.बी.02 डी.एफ. 2822
  • पी.बी.02 बी.ओ. 9381
  • पी.बी.02 डी.एस. 1276


ऐसे हुआ गिरोह का खुलासा
थाना सिविल लाइन पुलिस ने 20 नवम्बर 2019 को सूचना पर ग्रीन एवेन्यू स्थित बिजली ट्रांसफार्मर से तेल चुराने वाले कृष्ण चंद, हैप्पी शर्मा व हरपाल सिंह को गिरफ्तार कर उनसे 50 लीटर तेल बरामद किया। फिर तीनों को अदालत से रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो गिरोह के 12 अन्य सदस्यों के नाम सामने आए, जिन्हें कल गिरफ्तार किया गया। गिरोह रात को थ्री व्हीलरों से शहरी व देहाती क्षेत्रों में जाता और ट्रांसफार्मरों से तेल निकाल लेता। फिर चुराया तेल सुखप्रीत सिंह दाना के दुबुर्जी स्थित गोदाम पहुंचा दिया जाता, जहां कैनों में भरकर रखा जाता और सौदा कर आगे बेच दिया जाता। 

गिरफ्तार किए गए आरोपी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कृष्ण चंद निवासी घन्नूपुर काले रोड, हैप्पी शर्मा उर्फ भल्ला, हरपाल सिंह उर्फ बादल निवासी संधू कालोनी छहर्टा सहित सुरजीत सिंह भुल्लर निवासी एकता नगर छहर्टा, बलजीत सिंह निवासी नारायणगढ़, सन्नी निवासी सुभाष रोड बाल्टियां वाला मोहल्ला, रमेश कुमार उर्फ सोनू निवासी घन्नुपूर काले, सुखप्रीत सिंह उर्फ दाना निवासी सरोवर कालोनी, करनबीर सिंह उर्फ जग्गा निवासी न्यू हमीदपुरा, बबलू निवासी खंडवाला, शमशेर सिंह उर्फ चेला निवासी नारायणगढ़, हरप्रीत सिंह निवासी तरनतारन रोड, सुक्खा सिंह निवासी भाई मंझ रोड, रिंकू उर्फ सागर निवासी घन्नूपुर काले छहर्टा और हरदीप सिंह उर्फ निक्का निवास नारायणगढ़ छहर्टा के नाम शामिल हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!