लूटे हुए गोल्ड को गिरवी रखकर करते थे नशे की पूर्ति, 2 काबू

Edited By Sunita sarangal,Updated: 12 Jan, 2020 12:53 PM

for drugs stolen gold 2 controlled

पुलिस ने सोने के गहने लूटने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को गहनों सहित गिरफ्तार किया है, जबकि उनके 2 साथियों की गिरफ्तारी बाकी है।

बरनाला(विवेक सिंधवानी, रवि, पुनीत मान): पुलिस ने सोने के गहने लूटने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को गहनों सहित गिरफ्तार किया है, जबकि उनके 2 साथियों की गिरफ्तारी बाकी है। गिरोह ने 7 लूटपाट की अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया। आरोपियों ने बताया कि वह नशा करने के आदि हैं और चोरी के गहनों को बैंक में रखकर गोल्ड लोन लेकर अपने शौक पूरे करते थे और चिट्टा पीते थे। 
PunjabKesari, for drugs stolen gold, 2 controlled
प्रैस कांफ्रेंस में जानकारी देते डी.एस.पी. राजेश कुमार छिब्बर और एस.एच.ओ. जगजीत सिंह ने बताया कि 24 अक्तूबर 2019 को सलोचना देवी निवासी बरनाला से 2 मोटरसाइकिल सवार लुटेरे उसके कान से सोने की बालियां झपटकर फरार हो गए थे। जांच दौरान पुलिस अधिकारी जगतार सिंह ने 8 जनवरी 2020 को उक्त व्यक्तियों की शिनाख्त कर लखवीर सिंह उर्फ लक्खी और साहिलदीप सिंह निवासी भदौड़ को नामजद किया। 10 जनवरी को मुखबरी मिलने के आधार पर बरनाला अनाज मंडी में इन्हें गिरफ्तार किया गया और वारदात के समय इस्तेमाल किया गया बिना नंबर वाला मोटरसाइकिल भी बरामद किया।

पूछताछ में इन्होंने बताया कि बलजीत सिंह निवासी भदौड़ और गगनदीप सिंह उर्फ बब्बू निवासी उपली के साथ मिलकर यह लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे, जिसमें इन्होंने मिलकर खुडी रोड़ पर सोने की बाली छीनी, गोबिंद कालोनी बरनाला में भी बाली झपटीं, पत्ती रोड बरनाला में भी बाली झपटीं। इसके इलावा संगरूर, शेरपुर और गांव रंगियां में भी सोने की बाली छीनी। उन्होंने अपने साथी बबलजीत सिंह के नाम पर मथूट फायनांस कंपनी भदौड़ में अलग-अलग तारीखों को बैंक के पास गोल्ड गिरवी रखकर 75 हजार रुपए का लोन ले चुके हैं। आरोपियों ने लोन के पैसों से अपने शौक पूरे किए और नशा भी किया। फायनांस कंपनी से संबंध करके बैंक में जमा 8 ग्राम के करीब सोना बरामद किया गया। इनके 2 साथियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है। पूछताछ के दौरान इनसे अन्य कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!