भूंदड़ को पांच प्यारों ने लगाई धार्मिक सजा, पढ़े पूरी खबर

Edited By Vaneet,Updated: 12 Sep, 2018 10:27 PM

five scenes religious punishment for bhundar

अबोहर में शिरोमणि अकाली दल की सियासी कांफ्रैंस दौरान शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के लिए राज्यसभा...

तलवंडी साबो(मुनीश): अबोहर में शिरोमणि अकाली दल की सियासी कांफ्रैंस दौरान शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के लिए राज्यसभा सदस्य बलविंद्र सिंह भूंदड़ द्वारा ‘बादशाह दरवेश’ के उच्चारण के चलते पंथक जत्थेबंदियों द्वारा इस मामले पर किए जा रहे विरोध के चलते आज भूंदड़ सायं समय तख्त श्री दमदमा साहिब में पेश हुए, जहां माफी मांगने उपरांत पांच प्यारे साहिबान द्वारा उनको धार्मिक सजा लगाई गई। 

गौर है कि बादल को ‘बादशाह दरवेश’ कहने पर विवाद के चलते आज तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने अकाली दल के राज्यसभा सदस्य बलविंद्र सिंह भूंदड़ को स्पष्टीकरण देने हेतु तख्त साहिब में पेश होने के हुक्म दिए थे। तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने उन्होंने अपना स्पष्टीकरण देते अनजाने में हुई इस गलती पर गुरु ग्रंथ व गुरु पंथ से माफी मांगी जिस पर पांच प्यारे साहिबान ने उनको 3 दिन तख्त श्री दमदमा साहिब पहुंचकर लंगर के साथ-साथ हाथ सेवा करने, कीर्तन करने व आखिरी दिन 1100 रुपए प्रशाद की सेवा करवाने एवं 11 जपुजी साहिब के पाठ करने की धार्मिक सेवा लगाई। माफी मांगने उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते भूंदड़ ने कहा कि सियासी कांफ्रैंस में बोलते समय दिमाग कई जगह पर घूमता रहता है और इसलिए अनजाने में उनसे यह गलत उच्चारण हो गया। जिसका उनको पता भी बाद में मीडिया से चला। उधर, सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि किसी भी व्यक्ति विशेष को बादशाह दरवेश की उपाधि से संबोधित नहीं किया जा सकता। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!