Video: अमृतसर की IDH मार्किट में भीषण आग, दीवारें तोड़कर अंदर घुसे फायर कर्मी

Edited By Vatika,Updated: 06 Jul, 2019 05:03 PM

शहर के बस स्टैंड स्थित आई.डी.एच. मार्किट में एशियन गिफ्ट सेंटर में भीषण आग लग गई।

अमृतसर(रमन): शहर के बस स्टैंड के समीप आई.डी.एच. मार्कीट में सुबह 11:30 बजे 4 मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल की 2 दुकानों में भीषण आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान नगर निगम फायर ब्रिगेड, सेवा सीमित फायर ब्रिगेड तथा खन्ना पेपर मिल की करीब 20 गाडियां द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। जानकारी के अनुसार इमारत की दूसरी मंजिल पर स्थित दुकान नंबर 1 व 35 में करीब 11 बजे अचानक आग लग गई। ऊपरी मंजिल पर पड़े फॉम वाले खिलौनों के कारण आग ने तेजी से फैलना शुरू कर दिया। स्थानीय दुकानदारों ने अपने स्तर पर आग को बुझाने का प्रयास किया परंतु आग पर काबू नहीं पाया जा सका।  इस दौरान आसपास के दुकानदारों ने आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की काफी मदद की। आग एक दुकान से दूसरी दुकान की तरफ बढ़ी। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के वालंटियर दुकान की दीवारों को तोड़कर अपने फायर सिस्टम को अंदर ले गए जिससे आग पर काफी काबू पाया गया। इस दौरान मौके पर थाना रामबाग के इंचार्ज नीरज कुमार ने खुद आगे लगकर मोर्चा संभाला। आसपास की दुकानों से सामान बाहर निकलवाया और जमा हुई भीड़ को एक तरफ किया।  निगम की एडीशनल

 

PunjabKesari

 कमिश्नर ने लिया घटना का जायजा
मौके पर नगर निगम की एडीशनल कमिश्नर कोमल मित्तल घटना का जायजा लेने पहुंचीं। उन्होंने निगम के ए.डी.एफ.ओ. लवप्रीत सिंह को हिदायत की कि वह राहत कार्य में किसी तरह की कोताही न बरतें। वह खुद मौके पर 2 घंटे तक राहत कार्यों का निरीक्षण करती रहीं। उन्होंने आग के साथ वाली इमारतों को खाली करवाकर वहां से पानी की बौछारें डालने को कहा। इस दौरान ए.सी.पी. जसप्रीत सिंह व अन्य थाने की पुलिस फोर्स भी पहुंची। आग ने जहां बेसमैंट में पानी भर दिया, वहीं पूरी इमारत में दरार डाल दी। दुकान के मालिक कमल बेदी ने बताया कि आग 
का कारण शार्ट सर्किट हो सकता है। आग से कितना नुक्सान हुआ यह तो आग पर काबू पाने के बाद ही कहा जा सकता है। 

PunjabKesari

फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों के आगे अतिक्रमण बना बाधा

जब आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड की दी गई तो फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां आई.डी.एच. मार्कीट में पहुंच गईं लेकिन दुकानदारों द्वारा खुद अतिक्रमण कर अडंग़ा डाला गया। इन्हीं अतिक्रमण को लेकर कई बार एम.टी.पी. विभाग व एस्टेट विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है लेकिन आई.डी.एच. मार्कीट की यूनियनों द्वारा कार्रवाई न 
करने को लेकर दबाव डाल दिया जाता था, जिसका खमियाजा आज खुद इन 2 दुकानों को लाखों रुपए का नुक्सान 
करवा कर भुगतना पड़ा।

PunjabKesari

मार्कीट में नहीं दिखी एकजुटता
मार्कीट के जिस हिस्से में आग लगी थी उसके पीछे वाले हिस्से में दुकानदार दुकानें खोलकर काम करते दिखे। उन्हें दिखाई नहीं दिया कि वे घटनास्थल पर पहुंच राहत कार्य ही कर दें। इस तरह से मार्कीट में एकजुटता नहीं दिखी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!