पंजाब में 23 प्रतिशत बढ़ा हाइडल प्रोजैक्टों का बिजली उत्पादन

Edited By Punjab Kesari,Updated: 13 Nov, 2017 09:30 AM

electricity generation of hydel projects increased by 23 percent in punjab

पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड (पावरकाम) के चालू वित्त वर्ष 2017-18 के पहले 7 महीनों दौरान हाइडल प्रोजैक्टों से बिजली उत्पादन 23 प्रतिशत बढ़ा है। इस दौरान शानन और यू.बी.डी.सी. प्रोजैक्टों ने उत्पादन में पिछले 5 साल का रिकार्ड ही तोड़ दिया है।

पटियाला  (परमीत): पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड (पावरकाम) के चालू वित्त वर्ष 2017-18 के पहले 7 महीनों दौरान हाइडल प्रोजैक्टों से बिजली उत्पादन 23 प्रतिशत बढ़ा है। इस दौरान शानन और यू.बी.डी.सी. प्रोजैक्टों ने उत्पादन में पिछले 5 साल का रिकार्ड ही तोड़ दिया है।


पावरकाम के सभी प्रोजैक्टों से 1 अप्रैल से 31 अक्तूबर 2017 तक 3282 मिलियन यूनिट बिजली पैदा हुई है जबकि पिछले वित्त वर्ष दौरान इन महीनों दौरान यह पैदावार 2664 मिलियन यूनिट थी। 7 महीनों दौरान 618 मिलियन यूनिट बिजली अधिक पैदा होने के साथ पावरकाम को कम बिजली खरीदने से 250 करोड़ रुपए की बचत हुई है। पावरकाम के पांच हाइडल प्रोजैक्टों के 32 यूनिट हैं जिनकी समर्था 1151 मैगावाट है और इनमें शानन जोङ्क्षगद्र नगर हिमाचल प्रदेश, अपर बारी दोआब कैनाल मलिकपुर (यू.बी.डी.सी.), रणजीत सागर डैम पठानकोट, आनंदपुर साहिब हाइडल प्रोजैक्ट (ए.एस.एच.पी.) और मुकेरियां हाइडल प्रोजैक्ट, तलवाड़ा (एम.एच.पी.) शामिल हैं।5 प्रोजैक्टों में से 4 ने बीते वर्ष की अपेक्षा अधिक बिजली पैदा 
की है। शानन और यू.बी.डी.सी. ने क्रमवार 445 और 305 मिलियन यूनिट बिजली पैदा की है।  

 

बीते वर्षों की अपेक्षा अधिक है डैमों में पानी
भाखड़ा और पौंग डैम में इस साल पिछले साल के मुकाबले पानी ज्यादा है जिस कारण बिजली पैदावार में विस्तार दर्ज किया गया है और करोड़ों रुपए की बचत हुई है। आज की तारीख में पौंग डैम में 1364.9 फुट और भाखड़ा डैम में 1660.9 फुट पानी है जबकि पिछले साल यह मात्रा क्रमवार 1356.1 और 1632.3 फुट थी। रणजीत सागर डैम में 512.15 मीटर पानी है जोकि पिछले साल 511.75 मीटर पानी था।


प्रोजैक्ट वार बिजली उत्पादन (मिलियन यूनिट में)
प्रोजैक्ट    2016    2017 
शानन     387    445
यू.बी.डी.सी.     236    305
आर.एस.डी.     966       1434
ए.एस.एच.पी.    512     452
एम.एच.पी.    563    646

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!