चुनाव आयोग को EVM पर सवाल उठाने वालों की संतुष्टि करवानी चाहिए: राज बब्बर

Edited By Updated: 14 Apr, 2017 11:51 PM

election commission should satisfy those who question the questions raj babbar

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद राज बब्बर ने ई.वी.एम. मशीनों पर उठ रहे ....

लुधियाना(विक्की): उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद राज बब्बर ने ई.वी.एम. मशीनों पर उठ रहे सवालों के संबंध में कहा कि अगर कोई दल ऐसी शिकायत कर रहा है तो चुनाव आयोग को उसकी संतुष्टि जरूर करवानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि वैसे तो इस तरह की बातों का कोई आधार नहीं होता। फिर भी अगर किसी को कोई आशंका है तो उसे दूर किया जाना चाहिए। राज बब्बर शुक्रवार को ग्रीनलैंड स्कूल जालंधर बाईपास की सिल्वर जुबली सैलीबे्रशन में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे। 

भाजपा को पराजित करने के लिए किसी भी दल का सहयोग करने के बसपा अध्यक्ष मायावती के ऐलान पर पूछे गए सवाल के जवाब में राज बब्बर ने कहा कि फिलहाल कांग्रेस हाईकमान द्वारा ही इस बात का निर्णय लिया जाना है कि किस दल के साथ गठबंधन करना है या नहीं लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अभी बहुत समय है, इसलिए जल्दबाजी में कुछ भी कहना सही नहीं है। 

उत्तर प्रदेश में हुई पार्टी की हार का कारण पूछने पर बब्बर ने कहा कि कांग्रेस ने वहां 100 सीटों पर चुनाव लड़ा और जनता ने कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष काफी मतदान किया लेकिन पराजय के कारण क्या रहे इस बारे अभी समीक्षा की जा रही है। इस अवसर पर ग्रीनलैंड स्कूल के चेयरमैन राजेश रुद्रा, प्रधान शब्द रुद्रा आदि उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!