यात्रीगण ध्यान दें:किसान आंदोलन ने बदले कई ट्रेनों के रूट,कई गाड़ियां रद्द

Edited By swetha,Updated: 18 Nov, 2018 11:43 AM

due to the farmer protest many trains canceled due and change routes

किसानों को शूगर मिलों द्वारा गन्ने की फसल की अदायगी न किए जाने से क्षुब्ध होकर विभिन्न जिलों के किसानों ने भारी संख्या में एकत्रित होकर पठानकोट-नई दिल्ली रेलखंड के अधीन पड़ते दसूहा रेलवे स्टेशन के समीप अप-डाऊन के रेलवे ट्रैक अवरुद्ध किए जाने के कारण...

पठानकोट(आदित्य): किसानों को शूगर मिलों द्वारा गन्ने की फसल की अदायगी न किए जाने से क्षुब्ध होकर विभिन्न जिलों के किसानों ने भारी संख्या में एकत्रित होकर पठानकोट-नई दिल्ली रेलखंड के अधीन पड़ते दसूहा रेलवे स्टेशन के समीप अप-डाऊन के रेलवे ट्रैक अवरुद्ध किए जाने के कारण जहां रेल यात्रियों को भारी परेशानी हुई, डाऊन ट्रैक की विभिन्न रेलगाडियों को शार्ट टर्मिनेट की गई हैं। इसमें निम्न रेल गाडिय़ां शामिल हैं।

PunjabKesari

*माता वैष्णो देवी कटड़ा से चलकर ब्रांदा टर्मिनल (मुम्बई) की तरफ जाने वाली रेलगाड़ी संख्या नं.-12472 स्वराज सुपरफास्ट
*जम्मूतवी से चलकर अहमदाबाद को जाने वाली रेलगाड़ी संख्या नं.-19224 सोमनाथ एक्सप्रैस
*जम्मूतवी से चलकर बनारस को जाने वाली रेलगाड़ी संख्या नं.-12238 बेगमपुर सुपरफास्ट
*माता वैष्णो देवी से चलकर जयपुर को जाने वाली रेलगाड़ी संख्या नं.-12414 पूजा एक्सप्रैस
*जम्मूतवी से चलकर कोलकाता को जाने वाली रेलगाड़ी संख्या नं.-13152 सियालदाह एक्सप्रैस
*जम्मूतवी से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली रेलगाड़ी संख्या नं.-12426 राजधानी एक्सप्रैस
*जम्मतूवी से चलकर पुणे को जाने वाली रेलगाड़ी संख्या नं.-11078 झेलम एक्सप्रैस
*पठानकोट सिटी से चलकर दिल्ली को जाने वाली रेलगाड़ी संख्या नं.-14036 धौलाधार एक्सप्रैस
*जम्मूतवी से चलकर मद्रास को जाने वाली रेलगाड़ी संख्या नं.-16032 हिमसागर एक्सप्रैस
*जम्मूतवी से चलकर गोरखपुर को जाने वाली रेलगाड़ी संख्या नं.-12588 अमरनाथ एक्सप्रैस

PunjabKesari

अप की प्रभावित हुई रेलगाडियां जोकि आज वाया अमृतसर के रास्ते पठानकोट पहुंचेंगी
* अजमेर से चलकर जम्मूतवी को जाने वाली रेलगाड़ी संख्या नं.-12413 पूजा एक्सप्रैस
*नई दिल्ली से चलकर जम्मूतवी को जाने वाली रेलगाड़ी संख्या नं.-12425 राजधानी एक्सप्रैस
*हावड़ा से चलकर जम्मूतवी को जाने वाली रेलगाड़ी संख्या नं.-12331 हिमगिरी एक्सप्रैस
*बांद्रा टर्मिनल से चलकर माता वैष्णो देवी कटड़ा को जाने वाली रेलगाड़ी संख्या नं.-12471 स्वराज एक्सप्रैस

*इंदौरा से चलकर माता वैष्णो देवी कटड़ा को जाने वाली रेलगाड़ी संख्या नं.-12919 मालवा एक्सप्रैस

रद्द की गई रेलगाडियां
*माता वैष्णो देवी कटड़ा से चलकर दिल्ली को जाने वाली रेलगाड़ी संख्या नं.-14034 जम्मूमेल एक्सप्रैस
*माता वैष्णो देवी कटड़ा से चलकर ऋषिकेश को जाने वाली रेलगाड़ी संख्या नं.-14610 हेमकुंट एक्सप्रैस
*जम्मूतवी से चलकर दिल्ली को जाने वाली रेलगाड़ी संख्या नं.-12266 दुरुरंतो सुपरफास्ट  

*माता वैष्णो देवी कटड़ा से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली रेलगाड़ी संख्या नं.-12446 उत्तर संपर्क क्रांति सुपरफास्ट
* जम्मूतवी से चलकर दिल्ली को जाने वाली रेलगाड़ी संख्या नं.-14646 शालीमार एक्सप्रैस
* माता वैष्णो देवी कटड़ा से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली रेलगाड़ी संख्या नं.-22462 श्री शक्ति एक्सप्रैस
*पठानकोट सिटी से चलकर जालंधर की ओर जाने वाली रेलगाड़ी संख्या नं.-74904 डी.एम.यू. पैसेंजर
*जालंधर सिटी से चलकर पठानकोट पहुंचने वाली रेलगाड़ी संख्या नं.-54621 पैसेंजर 
*जालंधर सिटी से चलकर पठानकोट पहुंचने वाली रेलगाड़ी संख्या नं.-74903 डी.एम.यू. पैसेंजर
*ऋषिकेश से चलकर माता वैष्णो देवी को जाने वाली रेलगाड़ी संख्या नं.-14609 हेमकुंट एक्सपै्रस
* दिल्ली से चलकर जम्मूतवी को जाने वाली रेलगाड़ी संख्या नं.-14645 शालीमार एक्सप्रैस
*नई दिल्ली से चलकर माता वैष्णो देवी को जाने वाली रेलगाड़ी संख्या नं.-22461 श्रीशक्ति एक्सप्रैस
* नई दिल्ली से चलकर माता वैष्णो देवी को जाने वाली रेलगाड़ी संख्या नं.-12445 उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रैस
*दिल्ली से चलकर माता वैष्णो देवी को जाने वाली रेलगाड़ी संख्या नं.-14033 जम्मूमेल एक्सप्रैस
*दिल्ली से चलकर ऊधमपुर को जाने वाली रेलगाड़ी संख्या नं.-22401 स्पैशल रेलगाड़ी
*माता वैष्णो देवी कटड़ा से चलकर दिल्ली को जाने वाली रेलगाड़ी संख्या नं.-04410 साप्ताहिक स्पैशल रेलगाड़ी

PunjabKesari

 

स्टेशन अधीक्षक अश्विनी शर्मा ने बताया कि किसानों द्वारा अवरुद्ध किए गए रेलवे ट्रैक के बारे में जैसे ही उन्हें सूचना मिली तब तक जम्मू से चलकर अहमदाबाद जाने वाले सोमनाथ एक्सप्रैस रेलगाड़ी अपने गंतव्य की तरफ रवाना हो चुकी थी, जिसके चलते उक्त रेलगाड़ी को अगले स्टेशन पर रोक दिया गया। वहीं माता वैष्णो देवी कटड़ा से चलकर मुम्बई टर्मिनल की तरफ जाने वाली स्वराज सुपरफास्ट रेलगाड़ी को पठानकोट कैंट स्टेशन पर रोके रखा गया तथा उसे रेल अधिकारियों से मिले निर्देश पर अमृतसर जंक्शन की तरफ रवाना करके अगले गंतव्य की तरफ भेजा गया। 

विभिन्न ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव
स्टेशन अधीक्षक अश्विनी शर्मा ने बताया कि फिरोजपुर रेलवे से मिले पत्र अनुसार 18 नवम्बर को रेलगाड़ी संख्या नं.-19226 जम्मूतवी-बङ्क्षठडा जालंधर सिटी, रेलगाड़ी संख्या नं.-13152 जम्मूतवी-कोटा अम्बाला कैंट, रेलगाड़ी संख्या नं.-11078 जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रैस अम्बाला कैंट, रेलगाड़ी संख्या नं.-12238 जम्मूतवी-बनारस बेगमपुर लुधियाना, रेलगाड़ी संख्या नं.-19224 जम्मूतवी-अहमदाबाद जालंधर सिटी, रेलगाड़ी संख्या नं.-12356 जम्मूतवी-राजेन्द्र नगर टर्मिनल अर्चना एक्सप्रैस जालंधर सिटी, रेलगाड़ी संख्या नं.-19804 माता वैष्णो देवी कटड़ा-कोटा जालंधर सिटी से चलेंगी।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!