अब ट्रेनों में डोमिनो’ज पिज्जा और मैकडोनल्ड्स बर्गर भी मिलेगा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 17 Jun, 2017 09:16 AM

domino  s pizza and mcdonald  s burgers will also be available in trains

अगर आपको ट्रेन का खाना पसंद नहीं है तो अब आप ट्रेन में यात्रा करते समय अपना मनपसंद पिज्जा, बर्गर भी ऑर्डर कर सकते हैं। भारतीय रेलवे ने क्विक सर्विस रैस्टोरैंट डोमिनो’ज, मैकडोनल्ड्स, सब-वे, के.एफ .सी. और पिज्जा हट्ट जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ अनुबंध...

जालंधर(गुलशन): अगर आपको ट्रेन का खाना पसंद नहीं है तो अब आप ट्रेन में यात्रा करते समय अपना मनपसंद पिज्जा, बर्गर भी ऑर्डर कर सकते हैं। भारतीय रेलवे ने क्विक सर्विस रैस्टोरैंट डोमिनो’ज, मैकडोनल्ड्स, सब-वे, के.एफ .सी. और पिज्जा हट्ट जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ अनुबंध किया है। यह सुविधा आपको अपनी बर्थ पर एक एस.एम.एस. या ऑनलाइन ऑर्डर करने पर मिल सकती है।

राजधानी और शताब्दी एक्सप्रैस में यह सुविधा शुरू हो चुकी है। फिरोजपुर रेल मंडल के डिवीजनल कमर्शियल मैनेजर रजनीश श्रीवास्तव का कहना है कि यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेलवे की यह एक अनोखी पहल है। उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे हर दिन 12,000 ट्रेनों का परिचालन करती है जिनमें लगभग 3 करोड़ लोग सफ र करते हैं। ऐसे में रेलवे इन कम्पनियों के लिए भी भारी मुनाफे का सौदा साबित हो सकती है।

ऐसे करें ऑनलाइन ऑर्डर
*आई.आर.सी.टी.सी. की वैबसाइट पर जाएं। 
*अपने स्टेशन का नाम व पी.एन.आर. नम्बर डालें।
*फूड ऑप्रेटर चुनकर अपना ऑर्डर प्लेस करें।
*डिलीवरी के दौरान आपको आए ओ.टी.पी. को डिलीवरी बॉस को बताना होगा।

फोन करके भी कर सकते हैं ऑर्डर
*आप 1323 पर कॉल करके भी ऑर्डर कर सकते हैं।
*इसमें आपको कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन मिलेगा।
*एस.एम.एस. से भी कर सकते हैं ऑर्डर 
* आप ‘टैक्सट’ और अपना पी.एन.आर. नंबर लिखकर 139 पर भेजें। कस्टमर केयर अधिकारी को अपना ऑर्डर बताएं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!